Patna News: मुफ्त की कानूनी सलाह से सुलझ रहे भूमि के उलझे मामले, जानिए कैसे ले सकते हैं मदद

Patna News: बिहार में भूमि विवादों की बढ़ती समस्या को देखते हुए पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जयानंदन सिंह ने भूमि सलाहकार संस्था की शुरुआत की है. यह संस्था लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह देती है. इससे उनका समय और पैसा बचता है.

By Paritosh Shahi | July 25, 2025 5:31 PM
an image

Patna News: बिहार में जमीन से जुड़े विवाद सबसे अधिक अदालतों में लंबित हैं. इसका मुख्य कारण लोगों में कानून और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी की कमी है. इसी कमी को दूर करने के लिए पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जयानंदन सिंह ने एक संस्था की शुरुआत की है. इसका नाम ‘भूमि सलाहकार’ है. इस संस्था के माध्यम से वो लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह देते हैं. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.

क्या बोले रिटायर्ड जस्टिस जयानंदन सिंह

जस्टिस सिंह का कहना है कि वकालत, न्यायिक सेवा और खुद की पारिवारिक संपत्तियों के अनुभव से उन्होंने पाया कि अधिकांश विवाद मामूली कानूनी प्रक्रियाओं से सुलझाए जा सकते हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग वर्षों तक अदालतों के चक्कर लगाते रहते हैं. लोगों के दर्द को कम करने के लिए अब वे हर जरूरतमंद को फ्री में मार्गदर्शन दे रहे हैं.

संस्था में काम करने वाले विंतेश ने बताया कि लोगों को जबसे इस सेवा की जानकारी मिली है वे लगातार फोन और मुलाकात के जरिए सलाह ले रहे हैं. कई मामलों में लोगों को कम समय में राहत मिली है. जस्टिस सिंह से सबसे ज्यादा मदद खुशरूपुर, शेरघाटी (गया) और सिवान के लोगों पहुंचा है.

कैसे कर सकेंगे कांटेक्ट

पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित इस संस्था से कोई भी व्यक्ति 9508449798 पर कॉल कर समय लेकर मुलाकात कर सकता है. जस्टिस सिंह से मिलने वाले लोगों को न सिर्फ सही कानूनी दिशा मिल रही है, बल्कि वे फालतू खर्च, तनाव और समय की बर्बादी से भी बच रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version