Patna News: पटना के ज्ञान भवन में शनिवार को मत्स्यपालन में ड्रोन तकनीक का उपयोग एवं प्रत्यक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ड्रोन तकनीक से होटलों व घरों में ताजी मछली भेजी जा सकेगी. संकट के समय में मछुआरों तक लाइव जैकेट पहुंचाया जा सकेगा. मछलियों का आहार भेजा जा सकेगा. बीमारियों की पहचान हो सकेगी. कहा कि एक तालाब में चार प्रकार की मछलियों का पालन हो सकता है. देश में 175 लाख टन मछली का उत्पादन हो रहा है. मछली उत्पादन में दुनिया भर में भारत का दूसरा स्थान है. 60 हजार करोड़ की मछलियों का दूसरे देशों में अब निर्यात हो रहा है. वहीं, उन्होंने पटना के गंगा नदी पर स्थित दीघा घाट में 1.50 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का पुनस्थार्पन किया.
संबंधित खबर
और खबरें