Patna News: जेपी गंगा पथ से सीधे जुड़ेंगे गांधी सेतु के दोनों पुल, उत्तर बिहार के सफर में बाईपास होगा फ्री

Patna News: पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है. अब जेपी गंगा पथ को सीधे महात्मा गांधी सेतु से जोड़ा जाएगा, जिससे उत्तर बिहार जाने वाले वाहनों को जीरोमाइल या बिस्कोमान गोलंबर की ओर नहीं जाना पड़ेगा. इससे शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति में राहत मिलेगी.

By Abhinandan Pandey | June 6, 2025 9:11 AM
an image

Patna News: पटना के जेपी गंगा पथ को अब महात्मा गांधी सेतु से सीधे जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है. गायघाट के पास एक नए अप्रोच रोड के माध्यम से वाहन जेपी गंगा पथ से उतरकर नए और पुराने गांधी सेतु पर चढ़ सकेंगे. इससे उत्तर बिहार की ओर जाने वाली गाड़ियों को बिस्कोमान गोलंबर या जीरोमाइल जैसे व्यस्त इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे इन क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और जाम से बड़ी राहत मिलेगी.

गायघाट में होगा अप्रोच रोड का निर्माण

गायघाट में स्थित जेपी गंगा पथ के दक्षिण हिस्से और दोनों गांधी सेतु के बीच उपलब्ध भूमि का उपयोग इस अप्रोच रोड के निर्माण में किया जाएगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने इस परियोजना के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है और संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा.

नीतीश कुमार के निर्देश के बाद तेज़ हुई प्रक्रिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में निरीक्षण के दौरान जेपी गंगा पथ को सीधे गांधी सेतु से जोड़ने का निर्देश दिया था. इसके बाद पथ विकास निगम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. कंसल्टेंट की रिपोर्ट के आधार पर आगे की दिशा तय की जाएगी और निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.

दीघा-कोइलवर फोरलेन सड़क पर भी मंथन जारी

इसके साथ ही दीघा से कोइलवर तक 35.65 किमी लंबी फोरलेन सड़क की योजना पर भी काम चल रहा है. यह सड़क पीपीपी मोड पर या फिर सरकार द्वारा लोन लेकर बनाई जाएगी, इस पर मंथन हो रहा है. हालांकि, प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में अभी तक टेंडर जारी नहीं हो सका है. दीघा से शेरपुर तक 17 किमी एलिवेटेड रोड और फिर शेरपुर से कोइलवर तक 18.5 किमी फोरलेन बांध पर सड़क प्रस्तावित है. इस परियोजना के पूरा होने पर राजधानी और उत्तर बिहार के बीच आवागमन और सुगम हो जाएगा और राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

Also Read: शादी के बाद पहली बार सामने आएंगी खान सर की पत्नी! 6 जून को छात्रों के लिए स्पेशल भोज, जानें क्या होगा खास?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version