Patna News: पटनावासियों के लिए खुशखबरी! मीठापुर-महुली पथ पर जून से ही दौड़ेंगी गाड़ियां, इन लोगों को होगा फायदा
Patna News: 11 किलोमीटर लंबे मीठापुर-महुली पथ का निर्माण दो फेज में जारी है. इस पथ के चालू होने पर सिपारा से महुली के बीच करीब 11 किलोमीटर की दूरी लगभग 10 मिनट में ही तय हो जाएगी.
By Rani | June 7, 2025 5:38 PM
Patna News: मीठापुर-महुली पथ पर जून से ही गाड़ियां दौड़ेंगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार (07 जून, 2025) को मीठापुर-महुली पथ का निरीक्षण किया. इस पथ के निर्माण से पटना दक्षिण में रहने वाले लाखों लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस पथ के चालू होने पर सिपारा से महुली के बीच करीब 11 किलोमीटर की दूरी लगभग 10 मिनट में ही तय हो जाएगी. साथ ही जहानाबाद, गया, बिहार शरीफ आने जाने वाले यात्रियों का भी समय बचेगा.
सिपारा से महुली तक पूरा हुआ काम
साथ ही मीठापुर-महुली पथ के निर्माण से संपतचक और पुनपुन क्षेत्र में भी आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है कि एलिवेटेड रोड पर जून से गाड़ियां दौड़ने लगें. सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. साथ ही भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप की ढलाई भी पूरी हो गई है. रैंप की फिनिशिंग, पेंटिंग और लाइटिंग का काम भी अपने अंतिम दौर में है. जल्द ही भूपतिपुर से पुनपुन तक बने 9 किलोमीटर लंबे पैच का उद्घाटन किया जाएगा. बता दें कि कि मीठापुर से रामगोबिंद सिंह महुली पथ परियोजना (फेज-1) का निर्माण कार्य सिपारा से लेकर महुली तक पूरा हो चुका है. इसके अलावा सिपारा गुमटी पर आरओबी के निर्माण कार्य और मीठापुर से सिपारा एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य का लक्ष्य नवंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है.
ज्ञात हो कि 11 किलोमीटर लंबे मीठापुर-महुली पथ का निर्माण दो फेज में हो रहा है. पहले फेज के तहत सिपारा-परसा-महुली के बीच फोरलेन का निर्माण जारी है. इसकी लंबाई 6.7 किमी है. इसमें 5.4 किमी एलिवेटेड सड़क है. सिपारा के पास इस पथ को न्यू बाईपास (एनएच-31) फोरलेन से जोड़ा जाएगा. वहीं, इस सड़क के दूसरे फेज के निर्माण के तहत मीठापुर-सिपारा और महुली-पुनपुन के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण होना है. इसकी लंबाई 4.3 किमी है. इसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किमी एलिवेटेड सड़क है. इस पथ को संपतचक पथ से भी जोड़ा जा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.