Patna News: भूख हड़ताल पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबीयत, पीएमसीएच पहुंचे खान सर

Patna News: पटना के गर्दनीबाग में आज छठवें दिन कई अभ्यार्थियों की तबीयत खराब होने की सूचना है. सभी अभ्यार्थियों को आनन फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 24, 2024 12:20 AM
an image

Patna News: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के अभ्यार्थी पटना के गर्दनीबाग में शिक्षा सत्याग्रह कर रहे हैं. जिसमें पांच अभ्यर्थी अनशन पर हैं. अनशन पर बैठे अभ्यार्थियों की तबीयत सोमवार की देर शाम अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में अभ्यर्थियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद बीमार अभ्यर्थियों से मिलने के लिए खान सर पीएमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों से अभ्यर्थियों के सेहत की जानकारी ली. अनशन पर बैठे अभ्यार्थियों ने BPSC 70 वीं की प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे है.

बीमार अभ्यार्थी पीएमसीएच में भर्ती

प्रदर्शनकारियों में शामिल राहुल कुमार (32 वर्ष) जिला पूर्वी चम्पारण, आशुतोष आनंद (35 वर्ष) रघोपुर, जिला वैशाली से सुनामी गुरू उर्फ़ सुजीत (40 वर्ष) की तबीयत बिगड़ने के बाद पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं, चिकित्सकों के अनुसार इनकी स्थिति सामान्य है. ये सभी अभ्यार्थी बीपीएससी 70वीं परीक्षा को दोबारा करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार और आयोग की तरफ से इन छात्रों की बात मानने को तैयार नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इन लोगों का समर्थन किया है, परीक्षा कैसिंल कराने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को चिट्ठी भी लिखी है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

पप्पू यादव भी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी सोमवार की शाम को गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचकर BPSC अभ्यार्थियों से मुलाकात की. पप्पू यादव ने भी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की. पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी उसका सीसीटीवी फुटेज जारी किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खगड़िया में अधिकारियों के बेटे को मुर्गा चावल खिलाकर परीक्षा ली गई तो गया में लाउडस्पीकर से प्रश्नों का उत्तर अभ्यार्थियों को बताया गया.

Also Read: बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़, नर्स और डॉक्टर को बाहर ले जाने का किया प्रयास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version