Patna News: नौबतपुर में ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है. पिछले कई दिनों से शहर के कई इलाकों में दिनभर जाम लगा रहता है. प्रशासन की कोशिशों के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. शहर की मुख्य सड़कों पर जाम का आलम यह है कि, बिहटा-सरमेरा तिराहा से लेकर छोटी टंगरैला पुल तक पूरे दिन लंबा जाम लगा रहता है. इसके अलावा अस्पताल रोड, श्रीनगर बिक्रम मोड़, पड़ाव और देवी स्थान रोड पर भी लोगों को जाम से जूझना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें