Patna News: होली में ड्रोन से होगी निगरानी, सोशल मीडया पर नजर रखने के लिए टीम गठित

Patna News: होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है. कहीं भी कोई गड़बड़ी करें, तो डायल 112 पर कॉल करने के लिए कहा गया है. हालांकि आपके इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. 594 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और 5000 जवानों की तैनाती की गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | March 13, 2025 6:25 AM
an image

Patna News: होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी. पूरे जिले में 594 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और करीब पांच हजार जवानों की तैनाती रहेगी. होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा है कि कहीं भी कोई गड़बड़ी करे, तो फौरन डायल 112 और जिला नियंत्रण कक्ष 0612- 2219810, 2219234 पर कॉल करके सूचना दें. इसके साथ ही पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9470001389 पर कॉल कर सूचना दें. शुक्रवार को जुमे की नमाज के वक्त सभी मस्जिदों और खानकाहो के पास पुलिस तैनात रहेगी.

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पुलिस-प्रशासन करेगी निगरानी

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पुलिस-प्रशासन निगरानी करेगी. इसके साथ ही तीन टीमें सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी. अगर किसी ने सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ फोटो, मैसेज, मीम या वीडियो पोस्ट किया, तो उनकी होली जेल में कटेगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालको को गिरफ्तार करेगी. 18 साल से कम उम्र के वाहन चालको को पकड़ा जायेगा. होली का त्योहार 14 व 15 मार्च को है. बुधवार को फुलवारीशरीफ, पटना सिटी, एसकेपुरी समेत शहर के संवदेनशील इलाको में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

सबसे अधिक पटना सिटी अनुमंडल में 160 स्थानों पर दंडाधिकारी

पटना सदर अनुमंडल में 94, पटना सिटी अनुमंडल में 160, दानापुर अनुमंडल में 66, बाढ़ अनुमंडल में 142, मसौढ़ी अनुमंडल में 58 और पालीगंज अनुमंडल में 74 स्थानों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

क्यूआरटी को भी लगाया गया है, 14 और 15 को नाव चलने पर रोक

होली पर आपात स्थिति से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और मोबाइल पार्टी को भी लगाया गया है. होलिका दहन के दिन सभी स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. 14 से 15 मार्च तक नदियों में निजी नाव नहीं चलेंगी. विभिन्न अनुमंडलों में स्थित नदी घाटों को कई सेक्टरों में विभाजित कर दो-दो मोटर बोट और अन्य आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों व जवानों के साथ एसडीआरएफ की टीम को लगा गया जायेगा. अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की नदियों व तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट व अन्य सभी संसाधनों के साथ नावों, नाविकों व गोताखोरों को तैनात किया जायेगा.

होलिका दहन बिजली के तार से हटकर करें

डीएम व एसएसपी ने कहा कि होलिका दहन का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन करें. अगजा की ऊंचाई सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीमित रखें. बिजली के तारों से हट कर होलिका दहन करें, ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो और ट्रैफिक पर कोई असर न पड़े.

अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का आदेश

डीएम ने सिविल सर्जन को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए समन्वय कर आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच और गुरुगोविंद सिंह अस्पताल को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया है कि होली पर आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए फायर दस्ता तैयार रखें.

Also Read: Bihar News: होली में ओडिशा और बंगाल का कटहल बढ़ायेगा जायका, शाकाहारियों के लिए बाहर से मंगाया गया कटहल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version