Patna News: पटना में हटाए जाएंगे अवैध बैनर-पोस्टर, नगर निगम के सर्वे के बाद होगी कार्रवाई
Patna News: पटना शहर में लगे अवैध बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स हटाए जाने का निर्देश जारी किया गया है. इसके लिए नगर निगम सर्वे कराएगा. भले ही निगम प्रशासन जुर्माना नहीं कर सकता, लेकिन शहर को व्यवस्थित रखने के लिए कड़ा कदम उठाया है.
By Abhinandan Pandey | October 10, 2024 9:27 AM
Patna News: पटना शहर में लगे अवैध बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स हटाए जाने का निर्देश जारी किया गया है. इसके लिए नगर निगम सर्वे कराएगा. भले ही निगम प्रशासन जुर्माना नहीं कर सकता, लेकिन शहर को व्यवस्थित रखने के लिए कड़ा कदम उठाया है. इसको लेकर बुधवार को निगम बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से मुहर लगी है.
पार्षदों द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि अभी सरकार की ओर से विज्ञापन नीति को लागू नहीं किया गया है. इसलिए जुर्माना नहीं किया जा सकता है, लेकिन हटा सकते हैं. जल्द ही सर्वे कराकर कार्रवाई शुरू की जाएगी.
बैठक में 11 एजेंडों पर लगी मुहर
इस दौरान 25 से अधिक वार्ड पार्षदों ने अपने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब होने और इनकी मरम्मत नहीं होने की शिकायत भी की. इस पर नगर आयुक्त ने सभी वार्डों को 20-20 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट देने और 2-3 दिन में लगाने का आश्वासन दिया. इस बैठक में करीब 11 अन्य एजेंडों पर चर्चा के बाद मुहर लगी है.
पिछली राशि का हिसाब देने के बाद ही मिलेगी अगली किस्त
निगम की ओर से सभी वार्ड पार्षदों को प्रत्येक वर्ष 1-1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. इस योजना की अगली किस्त छठ बाद मिलेगी. लेकिन पार्षदों को पहली किस्त का पूरा हिसाब देना होगा. पहले की राशि खर्च करने के बाद ही अगली राशि दी जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के तहत 120 करोड़ से बन रही जर्जर सड़कों को बनाने पर भी सवाल उठाया गया. लेकिन इस योजना पर किसी तरह की रोक लगाने के प्रस्ताव को नगर आयुक्त ने खारिज कर दिया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.