Patna News: पटना में रेलवे ट्रैक के पास 104 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Patna News: पटना के बिहटा में पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास छापेमारी कर 104 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो ट्रेन से शराब की तस्करी करते थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और मामले की गहन जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | January 28, 2025 3:10 PM
an image

Patna News: शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. पटना जिले के बिहटा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डुमरी गांव के रेलवे लाइन के पास से 104 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. दानापुर के डीएसपी-2 पंकज मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा थाने की पुलिस ने छापेमारी की और तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

गिरफ्तार तस्करों की पहचान मनेर निवासी विकास गुप्ता, मुन्ना कुमार और कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. जांच में खुलासा हुआ है कि ये तस्कर लंबे समय से ट्रेन के जरिए अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे. ये लोग ट्रेन में यात्री बनकर सफर करते और डुमरी गांव के रेलवे गुमटी के पास शराब की खेप उतारते थे.

गिरोह पर पुलिस की नजर

पुलिस का मानना है कि यह तस्करी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करी के बड़े रैकेट पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़े: शराबी पति की पत्नी ने की पुलिस में शिकायत, दुखी होकर पति ने उठा लिया ये कदम

शराबबंदी के बावजूद जारी तस्करी

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर नए रास्ते और तरीकों से शराब की आपूर्ति कर रहे हैं. पुलिस की यह कार्रवाई तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से ऐसे अवैध कार्यों की सूचना देने की अपील की है ताकि शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version