Patna News: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Patna Medical College Hospital) के फर्स्ट फेज की सुविधा मरीजों को इस साल मई से मिलनी शुरू हो जाएगी. हॉस्पिटल प्रशासन ने बताया कि आधुनिक उपकरणों को लगाने पर 764.3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इन पैसों को तीन चरणों में खर्च किया जायेगा. 329.9 करोड़ रुपया फर्स्ट फेज में, 237.4 करोड़ रुपए सेकेंड फेज में और 197 करोड़ रुपए थर्ड फेज में खर्च होंगे. नए भवन का निर्माण कार्य तीन फेज में पूरा होते ही यहां 5460 बेड की सुविधा हो उपलब्ध हो जाएगी. फर्स्ट फेज में 2250 बेड, सेकेंड फेज में 1850 और थर्ड फेज में 1750 बेड की सुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें