Patna News: बिहार डाक सर्किल की नयी पहल, अब आरटीएन सेवा से 72 घंटे में होगी दिल्ली तक पार्सल की डिलीवरी
Patna News: डाक विभाग (बिहार सर्किल) ने डाक सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आरटीएन (रिटर्न टू नेटवर्क) नामक एक नयी और तीव्र पार्सल सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा के तहत अब पटना से नयी दिल्ली तक का सफर अधिकतम 72 घंटों में तय किया जा सकेगा.
By Radheshyam Kushwaha | May 6, 2025 9:12 PM
Patna News: भारतीय डाक विभाग पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं के क्षेत्र में निजी कूरियर कंपनियों को सीधी चुनौती देने की तैयारी में है. आरटीएन सेवा के तहत पार्सल प्रयागराज, लखनऊ और बरेली होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचाए जायेंगे. इस सुव्यवस्थित रूटिंग से समय की बचत होगी और डिलीवरी की विश्वसनीयता बढ़ेगी. पीटी डिवीजन के वरीय अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से प्रत्येक दिन 10 टन तक की सामग्री भेजी जा सकती है.
डाक विभाग की यह सेवा स्पीड पोस्ट की तुलना में अधिक किफायती है, जिससे ग्राहकों को कम खर्च में तेज सेवा का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि आरटीएन सेवा विशेष रूप से इ-कॉमर्स कंपनियों, व्यापारिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों के लिए अत्यंत उपयोगी है. इससे वे अपने पार्सल और दस्तावेज निश्चित समय सीमा के भीतर गंतव्य तक पहुंचा सकेंगे.
राजदेव प्रसाद ने बताया कि अब तक रोड नेटवर्क का उपयोग डाक विभाग द्वारा सीमित रूप से स्थानीय डिलीवरी के लिए ही किया जाता था, लेकिन अब इसे लॉजिस्टिक और पार्सल डिलीवरी के राष्ट्रीय नेटवर्क के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है, जो एक रणनीतिक बदलाव है. उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए विशेष वाहन नेटवर्क और रूट मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है. पार्सल की इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग व्यवस्था लागू की जा रही है जिससे ग्राहक रीयल-टाइम डिलीवरी स्टेटस देख सकेंगे. डिलीवरी विफल होने की स्थिति में आरटीएन नोटिफिकेशन सिस्टम से भेजने वाले को सूचना दी जायेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.