Patna News: खून से लाल हुआ जयमाला का स्टेज, हर्ष फायरिंग में गई दूल्हे के…की जान

Patna News: पटना में धनरूआ के बरनी में बीती देर रात को शादी समारोह में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान दूल्हे के फूफा की गोली लगने से मौत हो गई.

By Rani | May 19, 2025 12:09 PM
an image

Patna News: बिहार में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन हर्ष फायरिंग के चलते शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो जाती है. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां धनरूआ के बरनी में बीती देर रात को शादी समारोह में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की हुई. इस दौरान दूल्हे के फूफा की गोली लगने से मौत हो गई.

पटना में हर्ष फायरिंग में मौत

बरनी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में 22 वर्षीय युवक को गोली लग गयी. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.  मृतक रवि कुमार उर्फ हितेश धनरूआ थाना के पथरहट गांव निवासी भूषण कुमार का पुत्र था और वह रिश्ते में दूल्हे का फूफा था. जानकारी मिली है कि बीती रात (18 मई) धनरूआ के मुरादचक बरनी गांव निवासी रामजी प्रसाद की पुत्री लाखो कुमारी की शादी थी. बारात पालीगंज थाना के लालगंज सेहरा से आयी थी. लालगंज सेहरा गांव निवासी वीरेन्द्र यादव के पुत्र मुकेश कुमार की शादी थी. खबर मिली है कि जयमाला के दौरान रवि कुमार उर्फ हितेष दूल्हे के बगल में खड़ा था. तभी फायरिंग में उसे गोली लग गयी थी.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता भूषण कुमार का आरोप है कि “जयमाला के दौरान मेरा पुत्र स्टेज पर खड़ा था. तभी भीड़ अधिक होने से धक्का मुक्की होने लगी. उसी दौरान लड़की के पिता रामजी प्रसाद और उसके पुत्र ने मेरे बेटे की पिटाई कर दी और बाद में उसकी कनपटी में गोली मार दी.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने क्या कहा?

धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार के अनुसार शादी समारोह के वीडियो फुटेज से पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. जांच में यह बात सामने आयी है कि हर्ष फायरिंग में ही युवक को गोली लगी थी. हालांकि पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. धनरूआ के थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने कहा, “उक्त घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी. धनरूआ थाना में इस संबंध में मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. शादी समारोह का वीडियो फुटेज से पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. जांच में यह बात सामने आयी है कि हर्ष फायरिंग में ही युवक को गोली लगी थी.”

इसे भी पढ़ें: Birthday Party Firing: बर्थडे पर्टी में फायरिंग, सिर में गोली लगने से बच्ची की मौत, 2 देसी कट्टा और…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version