सुबोध कुमार नंदन/ Patna News: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में 12:30 बजे ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए तीन सौ से अधिक परिजन अपने मरीज को ओपीडी में दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने लाइन में लगे थे. इससे अधिक लोग हॉल में लगे कुर्सी पर विराजमान थे. वहीं सौ से अधिक मरीज जमीन पर बैठे और लेटे अपनी बारी इंतजार कर रहे थे. दरभंगा से आये राकेश सिंह ने बताया कि जो लोग हॉल में सुबह से बैठे है वह अभी तक बैठे. आग्रह करने पर भी वह हटने को तैयार नहीं है. वहीं, हाजीपुर से आये रामचंद्र यादव ने बताया कि हॉल में जगह नहीं मिलने के कारण वे बाहर बैठने को मजबूर है. मरीज को हॉल में बैठाकर आये हैं. ओपीडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात गार्ड दूर-दराज से आये मरीजों को सवाल का जवाब काफी शालीनता से दे रहे थे. दूसरी तरफ कैंसर विभाग में लगी कई कुर्सियां टूटी थी. इसके बावजूद लोग इस पर कुर्सी पर बैठे दिखे. आरा से आये मोहम्मद सलीम खान ने बताया कि क्या करें कहीं तो बैठना ही है.
संबंधित खबर
और खबरें