Patna News: गड़बड़ी में 268 उर्वरक दुकानों की लाइसेंस रद्द, 49 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज
Patna News: पटना में गड़बड़ी करने वाले 268 उर्वरक दुकानों की लाइसेंस रद्द कर दी गयी है. इसके साथ ही 49 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान उर्वरक की इन दुकानों में गड़बड़ियां पकड़ी थीं.
By Radheshyam Kushwaha | April 15, 2025 9:50 PM
Patna News: उर्वरकों की बिक्री में गड़बड़ी पाये जाने पर 268 उर्वरक दुकानों की लाइसेंस रद्द कर दी गयी है. जबकि 49 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान उर्वरक की इन दुकानों में गड़बड़ियां पकड़ी थीं. उर्वरकों की कालाबाजारी और अधिक दाम में खाद बेचते हुए इन दुकानों को पकड़ा गया था. वहीं, वर्ष 2020-21 से 2024-25 के बीच 2204 उर्वरक दुकानों की लाइसेंस गड़बड़ी में पकड़ी गयी है. जबकि 883 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सबसे अधिक लाइसेंस वर्ष 2022-23 में रद्द की गयी थी. इस साल 725 दुकानों की लाइसेंस रद्द की गयी थी.
पुआल जलाने वाले 162 किसान योजना से वंचित किये गये
खेतों में पुआल (फसल अवशेष) जलाने वाले 168 किसाना डीबीटी पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. इन किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. जबकि बीते पांच वर्षों में 14631 किसानों को फसल अवशेष जलाने के आरोप में योजनाओं का लाभ पाने से वंचित कर दिया गया है.
अरवल जिले के 4474 किसानों का बनेगा विशिष्ट पहचानपत्र
अरवल जिले के 10 गांवों में प्रथम फेज में 4474 किसानों को यूनिक आइडी कृषि विभाग के द्वारा बनाया जायेगा, जिसके माध्यम से ही अब जिले के किसानों को कृृषि योजनाओं का लाभ मिलेगा. बिना यूनिक आइडी कार्ड के किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा. यूनिक आइडी कार्ड जिले में बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं. जिले में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी है. जिले के 10 राजस्व ग्रामों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाये जा रहे हैं. जिसमें 4474 किसानों को बनेगा विशिष्ट पहचान पत्र बनेंगे. इस अभियान का उद्देश्य किसानों की डिजिटल पहचान को सुदृढ़ बनाना और उन तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.