Patna News: रेल मेट्रो की तरह अब पटना में जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो, 500 किमी जलमार्ग का होगा विकास

Patna News: पटना को इनलैंड हब के रूप में विकसित करने की दिशा में 16 नयी कम्युनिटी जेटी बनायी जायेगी. कालूघाट को नेपाल तक व्यापार के लिए एक सशक्त केंद्र बनाया जायेगा.

By Radheshyam Kushwaha | June 16, 2025 8:43 PM
an image

Patna News: पटना में अब वाटर मेट्रो चलेगी. जल परिवहन को लेकर बिहार में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. रेल मेट्रो की तरह अब राजधानी पटना में जल्द ही वाटर मेट्रो दौड़ेगी. इसकी घोषणा सोमवार को केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने की. पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में आयोजित एक परामर्श कार्यशाला को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने बताया कि बिहार के 500 किलोमीटर जलमार्गों के समुचित विकास के लिए केंद्र सरकार एक महीने के भीतर एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करेगी.

पटना में चलेगी वाटर मेट्रो

यह टास्क फोर्स राज्य में संभावित जलमार्गों की पहचान कर टर्मिनल, मल्टी टर्मिनल और इनलैंड हब निर्माण की रूपरेखा तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि इस टास्क फोर्स में शिपिंग, इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्टेशन और बिहार सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके साथ ही पटना में जल आधारित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की जायेगी. सोनोवाल ने बताया कि पटना में 50 करोड़ रुपये की लागत से जहाजों की मरम्मत सुविधा केंद्र की स्थापना की जा रही है. वहीं छह करोड़ रुपये की लागत से रो-पैक्स टर्मिनल और 92 लाख रुपये की लागत से गंडक नदी पर इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट की डीपीआर तैयार की जा रही है.

16 नयी कम्युनिटी जेटी बनायी जायेगी

त्रिवेणी घाट (गंगा-पुनपुन संगम) पर चार करोड़ रुपये की लागत से दो जेटी का निर्माण भी हो रहा है. इसके अलावा पटना को इनलैंड हब के रूप में विकसित करने की दिशा में 16 नयी कम्युनिटी जेटी बनायी जायेगी. कालूघाट को नेपाल तक व्यापार के लिए एक सशक्त केंद्र बनाया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पटना में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हब की स्थापना की जायेगी, जो इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगा. राज्य के 12 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे जलमार्ग विकास को लेकर अपने जिलों में प्रभावी कार्यक्रमों को लागू करें.

प्रदूषणमुक्त परिवहन की ओर एक कदम

वाटर मेट्रो और ड्रीम वैसल जैसे प्रोजेक्ट बिहार को प्रदूषणमुक्त परिवहन की दिशा में आगे ले जायेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 684.81 करोड़ रुपये की लागत से कई परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं, जबकि 479.87 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रगति पर है.

Also Read: पटना-वाया और मोतिहारी-गोरखपुर के लिए इस दिन से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने तय कर दी तिथि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version