पटना में दीपावली की रात लगी भीषण आग, दो फर्नीचर फैक्ट्री जलकर राख

Patna News: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर कोयरी टोला देवी स्थान के समीप गुरुवार की देर रात फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि दो फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गईं.

By Abhinandan Pandey | November 1, 2024 1:26 PM
an image

Patna News: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर कोयरी टोला देवी स्थान के समीप गुरुवार की देर रात फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि दो फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गईं. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस आग की चपेट में आकर वहां स्थित दो फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग कैसे लगी इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं स्थानीय लोगों को आशंका है कि दीपावली के मौके पर पटाखे की चिंगारी से आग लगी है.

कितना नुकसान हुआ?

इस मामले में आलमगंज थाना प्रभारी का कहना है कि दो फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी है. फिलहाल फैक्ट्री मालिकों के द्वारा किसी तरह का कोई आवेदन थाना को प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद ही फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक रुकी रही इंडिगो की फ्लाइट, बाथरूम में टिशू पेपर पर लिखा मिला बम, जानिए फिर क्या हुआ

दीपावली की रात लगभग 11 बजे लगी आग

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपावली की रात लगभग 11:00 के आसपास फर्नीचर की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. पहले तो लोगों ने खुद आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया. आग पर काबू नहीं पाया जा सका इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version