Patna News: बिहार के इस जिले में बन रहा मॉर्डन श्मशान घाट… कैंटीन, वेटिंग हॉल से लेकर सभी सुविधाएं होगी आधुनिक

Patna News: बिहार का पहला मॉडर्न श्मशान घाट राजधानी पटना में बनकर तैयार हो रहा है. इसकी लागत करीब 89.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे, कैंटीन, वेटिंग हॉल के साथ अन्य आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.

By Preeti Dayal | June 5, 2025 11:03 AM
an image

Patna News: बिहार का पहला मॉडर्न श्मशान घाट राजधानी पटना में बनकर तैयार हो रहा है. यह श्मशान घाट सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. पटना के बांस घाट में तैयार हो रहे श्मशान घाट की लागत करीब 89.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह श्मशान घाट पहले के घाट से तीन गुना बड़ा बताया जा रहा है. पहले यह 1.24 एकड़ में था जो कि, अब 4.5 एकड़ में बनकर तैयार होगा. यह भी बताया जा रहा है कि, इस श्मशान घाट का निर्माण कार्य जुलाई महीने तक पूरा हो जाएगा. खबर की माने तो, बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर द्वारा निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है.

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

बता दें कि, इस मॉर्डन श्मशान घाट में तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. इस परियोजना के पूरा होने से राजधानी पटना और आस-पास के इलाकों के निवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने इस क्षेत्र में अतिक्रमण को भी हटा दिया है, ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा ना आए. वहीं, यह परियोजना न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है, बल्कि यह गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक मॉडल बन सकती है.

मिलेगी ये सभी सुविधाएं…

इधर, आधुनिक सुविधाओं की बात की जाए तो, इसमें कैंटीन और वेटिंग हॉल तैयार किए गए हैं, जिससे स्वजनों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही दो तालाब बनाए जायेंगे. जिसका कारण यह बताया गया है कि, शवदाह के बाद परिजन नदी किनारे जाने के बजाय सुरक्षित और स्वच्छ स्थान पर स्नान कर सकेंगे. इसमें अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं. यह कदम गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके साथ ही पांच प्लेटफॉर्म होंगे, जिनमें से दो बिजली चालित होंगे और तीन पर पारंपरिक लकड़ी से शवदाह होगा. वहीं, रख-रखाव को लेकर भी उचित व्यवस्था की गई है.

Also Read: Bihar Election: 8 जून का दिन NDA के लिए बेहद खास, चिराग पासवान लेंगे बड़ा फैसला ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version