Patna News: पटना नगर निगम का बैठक बना राजनीतिक अखाड़ा! गाली-गलौज से लेकर वॉकआउट तक पहुंचा हंगामा, जानें पूरा मामला

Patna News: पटना नगर निगम की बैठक शुक्रवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई. मेयर द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर विरोध शुरू हुआ, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गया. हालात बेकाबू होते देख बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा.

By Anshuman Parashar | July 11, 2025 9:08 PM
an image

Patna News: पटना नगर निगम के एजेंडे को लेकर मेयर और विरोधी गुट के पार्षदों के बीच शुक्रवार को ऐसी तकरार हुई कि नगर भवन का सभागार कुश्ती का अखाड़ा बन गया. बैठक के दौरान गाली-गलौज, कुर्ता फाड़ तक की नौबत आई और अंत में हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

एजेंडे पर बनी बात बिगड़ गई बैठक में

घटना पटना नगर निगम की साधारण बैठक की है, जहां मेयर सीता साहू द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव को जल्दी पास कराने की कोशिश की गई. लेकिन विपक्षी पार्षदों ने इसका तीखा विरोध किया. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने भी इस एजेंडे को नियम विरुद्ध बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई.

विरोधी पार्षदों का कहना है कि जिस एजेंडा को जबरन पास कराया जा रहा था, उसमें एक ऐसी एजेंसी को शामिल करने की बात थी, जिस पर पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसे लेकर बैठक में ज़ोरदार हंगामा हुआ और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई.

सभागार में भिड़े पार्षद, फटी कुर्तियां और हुआ वॉकआउट

जैसे-जैसे विवाद बढ़ा, पार्षद आपस में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की पर उतर आए. कई पार्षदों के कुर्ते फट गए, और माहौल इतना गर्म हो गया कि विरोधी गुट ने निगम आयुक्त और अधिकारियों के साथ बैठक का बहिष्कार कर दिया. नारों के बीच पार्षद वॉकआउट कर गए.

मेयर सीता साहू ने कहा- कार्य बाधित करने की साजिश

घटना के बाद मेयर सीता साहू ने तीखा बयान देते हुए कहा कि, ‘2017 से कार्यभार संभाल रही हूं, लेकिन इस तरह की अव्यवस्था कभी नहीं देखी थी. यह साफ है कि कुछ लोग निगम के कामकाज को बाधित करना चाहते हैं.’

बैठक रही भारी सुरक्षा के बीच

बैठक में डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी, निगम आयुक्त, और कई वरिष्ठ पार्षद मौजूद थे. प्रशासन ने अब अगली बैठक को सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराने की योजना बनाई है.

Also Readइस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version