Patna News: पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी-हैदराबाद के लिए नई उड़ान जून से, समय और किराया तय

Patna News: दोनों फ्लाइट 180-180 सीटर है, जिसमें 4-4 सीट बिजनेस क्लास की है. पहली जून को पटना से गुवाहाटी के बिजनेस क्लास का किराया 12 हजार 500 रुपये है, जबकि इकोनॉमी क्लास का 7400 रुपये है.

By Ashish Jha | May 7, 2025 7:56 AM
an image

Patna News: पटना. पटना हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए एक-एक नई फ्लाइट एक जून से शुरू होगी. गुवाहाटी-पटना- गुवाहाटी और हैदराबाद-पटना-हैदराबाद के बीच रोजाना चलेगी. दोनों फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है. दोनों फ्लाइट 180-180 सीटर है, जिसमें 4-4 सीट बिजनेस क्लास की है. पहली जून को पटना से गुवाहाटी के बिजनेस क्लास का किराया 12 हजार 500 रुपये है, जबकि इकोनॉमी क्लास का 7400 रुपये है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की संख्या 9 से बढ़कर 11 हुई

इसी तरह पटना से हैदराबाद के बिजनेस क्लास का किराया पहली जून को 11 हजार 600 रुपये है, जबकि इकोनॉमी क्लास का किराया 6600 रुपये है. इन दोनों फ्लाइट के उड़ान भरते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की संख्या 9 से बढ़कर 11 हो जाएगी. पहली जून से एयर इंडिया की हैदराबाद के लिए 2 फ्लाइट हो जाएगी, जबकि गुवाहाटी के पहली फ्लाइट होगी. अभी पटना से हैदराबाद के लिए 5 और गुवाहाटी के लिए एक फ्लाइट चल रही है. यहां बता दें कि जून से शुरू होने जा रही गुवाहाटी-हैदराबाद की उड़ान से यात्रियों को सुविधा होगी.

गुवाहाटी के लिए फ्लाइट 3:45 बजे

आईएक्स 1252 पटना- गुवाहाटी- 3:45 शाम- 5: 20 शाम
आईएक्स 1253 गुवाहटी- पटना- 6:20 शाम- 8:00 बजेरात
आईएक्स 1252- पटना- हैदराबाद- 9:00 बजे रात- 11:55 बजे रात
आईएक्स 1253- हैदराबाद- पटना- 12:10 अपराह्न- 14:55 बजे दोपहर

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version