Patna News: दो करोड़ से नौ सड़कें बनेंगी बेहतर, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया शिलान्यास
Patna News: पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने गुरुवार को पटना में कुल नौ सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जक्कनपुर के वार्ड-15 और वार्ड-17 में दो करोड़ रुपये से इन सड़कों का जीर्णोद्धार होगा.
By Radheshyam Kushwaha | June 26, 2025 7:43 PM
Patna News: मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जरिये सरकार हर गली और मुहल्लों को व्यवस्थित और विकसित करने में लगी है. शहर में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर सरकार तेजी से काम कर रही है. बांकीपुर विधानसभा में आने वाली इन सभी नौ पीसीसी सड़कों का निर्माण बुडको करेगा. बुडको को सड़कों के साथ-साथ भूगर्भ नाले के निर्माण की भी जिम्मेदारी दी गयी है. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में विकास को नयी गति मिलेगी. इसके साथ ही यात्रा अधिक सहज और सुरक्षित होगी. शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड 15 अंतर्गत अयोध्या सिंह के मकान से दुलारी भवन तक भूगर्भ नाला और पीसीसी निर्माण शामिल है. केपी पांडेय से माधुरी सदन तक भूगर्भनाला और पीसीसी निर्माण, मनोज साहु के मकान से सिपाही जी के मकान तक नाला और पीसीसी निर्माण होगा.
इन सड़कों का भी होगा निर्माण
इसके साथ ही शंभु मेहता के मकान से अगजा तक पीसीसी सड़क निर्माण, तारा स्वीट्स से ध्रुव ठाकुर के मकान तक भूगर्भ नाला और पीसीसी पथ निर्माण शामिल है. अशोक सिंह के मकान से भरत सिंह के मकान तक पीसीसी सड़क निर्माण और दुलारी भवन से अखिलेश सिंह तक पीसीसी सड़क निर्माण शामिल है. इसके साथ ही वार्ड-19 में जर्नादन सिंह के मकान से अनिल सिंह के मकान तक भूगर्भ नाला और पीसीसी निर्माण सहित मिथलेश सिंह के मकान से पोद्दार भवन तक भूगर्भ नाला और पीसीसी निर्माण योजना को शामिल किया गया है.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मंत्री के साथ डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, स्थानीय वार्ड पार्षद और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे. शिलान्यास के क्रम में मंत्री ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं को भी सुना. साथ ही तुरंत संबंधित अधिकारी से बात कर समाधान का निर्देश दिया. इस अवसर पर वार्ड-15 के पार्षद शशि भूषण, वार्ड-19 की पार्षद सोनी देवी, कुंदन, राजेश श्रीवास्तव, प्रहलाद शर्मा सहित अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.