Patna News: अब नए रूप में दिखेगा मौर्या लोक, जल्द मिलेगी जिम से लेकर स्टीम बाथ तक की सुविधा

Patna News:  पटना के मौर्या लोक को स्मार्ट एरिया के रूप में तैयार किया जा रहा है. यहां एक ही जगह पर  जिम, मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल बनाए जा रहे हैं. बहुत जल्द लोगों को इसकी सुविधा मिलने वाली है.  

By Rani | May 3, 2025 12:17 PM
feature

Patna News:  पटना का मौर्या लोक अब स्मार्ट एरिया के रूप में नजर आएगा. यहां एक ही जगह पर जिम, मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल बनाए जा रहे हैं. जिम निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. 14.99 करोड़ रुपए की लागत से बने रहे इस प्रोजेक्ट का काम अपने अंतम चरण में है. इस पूरे प्रोजेक्ट के कांट्रेक्टर यश यादव ने बताया कि जिम में स्टीम बाथ और जकूजी की भी सुविधा होगी. इसमें स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

जून पर पूरा होगा प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत एक साल पहले हुई थी. जून 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है. इसका टेंडर जो भी कंपनी लेगी वह अपने हिसाब से इसे डिजाइन करेगी. इसके बाद ही इसका रेट तय किया जाएगा. गेमिंग जोन को छोड़कर बाकि सभी का डिजाइन एलजीएसएफ स्ट्रक्चर पर किया गया है. इसे लाइट गेज स्टील फ्रेमन कहा जाता है. इसमें कंक्रीट और ब्रिक वर्क का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

जिम के साथ योग रूम की भी व्यवस्था

इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण मौर्या लोक के अलग-अलग एरिया में किया जा रहा है. मौर्या टावर के छठे फ्लोर पर गेमिंग जोन बनाया गया है. जबकि सातवें फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट की सुविधा है. जिम और योग सेंटर ब्लॉक बी में है, वहीं ब्लॉक ए में बैंक्वेट हॉल है.

9000 हजार स्क्वायर फीट में बन रहा बैंक्वेट

बैंक्वेट का निर्माण 9000 हजार स्क्वायर फीट में किया जा रहा है. इस हॉल का आधा एरिया क्लोज और आधा ओपन रखा जाएगा. इसमें दो एग्जिट और एंट्री पॉइंट होगी. इसका इस्तेमाल शादी, पार्टी, मीटिंग के लिए किया जा सकता है. इस बैंक्वेट को स्टील फ्रेम पर तैयार किया जा रहा है. इसके अंदर एक भी पाया नहीं होगा. बैंक्वेट हाल के पास लांज और वर्टिकल गार्डेन का भी निर्माण किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फाइन डाइन और रूफ टॉप होगा रेस्टोरेंट

इसकी सातवीं मंजिल पर एक ओर मल्टीप्लेक्स है, जहां तीन स्क्रीन लगेगी. हर स्क्रीन में एक साथ 40 लोग फिल्म देख सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ रेस्टोरेंट है. 6,000 स्क्वायर फीट में बन रहे रेस्टोरेंट पूरी तरह से फाइन डाइन और रूफ टॉप रहेगी. इस रेस्टोरेंट के 350 स्क्वायर फीट में किचन और 1100 स्क्वायर फीट ओपन रहेगा. इसमें एक साथ 80 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं. इसका 80% काम पूरा हो चूका है.

इसे भी पढ़ें: पाटलीपुत्र रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़कों पर सख्त हाईकोर्ट, कहा-जल्द पूरा हो निर्माण कार्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version