पटना में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे 2 युवक गंगा में डूबे, दोस्तों ने नदी में कूदकर बचायी दो अन्य लड़कों की जान

Bihar News: पटना के मनेर में होमगार्ड के फिजिकल की तैयारी करने वाले युवक गंगा में नहाने गए और गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. एक साथी को बचाने गए तीन और युवक डूबने लगे. दो युवकों को अन्य दोस्तों ने बचा लिया. जबकि दो लापता हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 31, 2025 9:26 AM
feature

पटना में होमगार्ड के फिजिकल की तैयारी करने वाले 4 युवक गंगा नदी में डूब गए. उनके साथियों ने दो युवकों को बचा लिया लेकिन दो अन्य युवक गंगा में ही बहकर लापता हो गए. मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान के पास यह हादसा हुआ है. नदी की धार में बहकर लापता हुए दोनों युवकों की तलाश एनडीआरएफ की टीम करेगी.

फिजिकल की तैयारी के बाद स्नान करते थे युवक

मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान के पास हुए इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक युवक जो होमगार्ड, आर्मी, बिहार पुलिस के फिजिकल की तैयारी करते हैं, वो रोज की तरह ही दौड़ लगाने के बाद गंगा में स्नान करने पहुंचे थे. गर्मी से निजात पाने के लिए दौड़ के बाद स्नान करने पहुंचे चार युवक इस हादसे का शिकार बन गए.

ALSO READ: बिहार में आधा दर्जन से अधिक लोग नदी-पोखर में डूबे, चार बच्चों की मौत, दो युवक समेत तीन लापता

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि रोज की तरह ही नागाटोला, गौरैयास्थान के रौशन, विकास, दीपू और प्रिंस दौड़ लगाने के बाद गंगा में नहाने आए. अचानक रौशन गहरे पानी में जाने से डूबने लगा. इसके बाद उसे बचाने विकास, दीपू और प्रिंस आगे बढ़े तो ये तीनों भी डूबने लगे. चारो को डूबते जब आसपास में मौजूद अन्य युवकों ने देखा तो वो भागे हुए आए और नदी में कूदे.

दो युवकों को साथियों ने बचाया, दो गहरे पानी में समाए

दौड़ लगाकर फिजिकल की तैयारी करने वाले अन्य युवकों ने गंगा में कूदकर किसी तरह दो युवकों को बचा लिया. प्रिंस और दीपू को बाहर निकालने में वो सफल रहे. लेकिन नागा टोला निवासी राजू राय के बेटे रौशन कुमार (उम्र 21 वर्ष) और नीलकंठ टोला, गौरैया स्थान के माधो राय के पुत्र विकास (20 वर्ष) गंगा में ही समा गए. नदी की धार में बहकर दोनों लापता हो गए.

लापता युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन

इस घटना के बाद दर्जनों लोग नदी किनारे जुट गए. देर रात तक सभी वहीं जमे हुए थे. अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को घटना की सूचना दी गयी. अधिकारियों ने रात में बताया कि सुबह एसडीआरएफ की टीम लापता युवकों की तलाश में जुटेगी. नदी में सर्च अभियान चलाया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version