म्यांमार में बंधक बना पूर्व सैनिक का बेटा, नौकरी का झांसा देकर मांगी गई 5 हजार डॉलर की फिरौती

Patna News: पटना के पूर्व सैनिक परिवार के बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने म्यांमार ले जाकर बंधक बना लिया गया. आरोप है कि एजेंट ने मारपीट कर पासपोर्ट छीना और अब पांच हजार डॉलर की फिरौती मांगी जा रही है. परिवार ने थाने में केस दर्ज कराया.

By Anshuman Parashar | June 30, 2025 9:43 AM
an image

Patna News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर म्यांमार ले जाकर एक युवक को बंधक बनाने और उसके परिवार से मोटी फिरौती मांगने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ये मामला पटना जिला में दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू प्रगति नगर का है, जहां रहने वाली पूर्व सैनिक उमाशंकर सिंह की पत्नी मीना देवी ने थाने में FIR दर्ज कराई है.

बेटे को नौकरी के बहाने फंसाया

मीना देवी ने बताया कि 15 जनवरी को उनके 39 वर्षीय बेटे सचिन कुमार सिंह को नेपाल निवासी एजेंट धर्मेंद्र चौधरी ने साई ग्रुप नामक कंपनी में अच्छी नौकरी दिलाने का लालच दिया. इसके लिए कोलकाता से बैंकाक भेजा गया और वहां से म्यांमार ले जाकर बंधक बना लिया गया.

मारपीट कर पासपोर्ट छीना, दूसरी कंपनी को बेचने का आरोप

महिला ने बताया कि एजेंट ने पहले 1.5 लाख रुपये लिए थे. म्यांमार पहुंचते ही सचिन का मोबाइल और पासपोर्ट छीन लिया गया. उसे प्रताड़ित किया गया और अब पांच हजार डॉलर की फिरौती मांगी जा रही है. महिला का आरोप है कि उनके बेटे को एक दूसरी कंपनी को बेच दिया गया है, जहां से फोटो भेजकर धमकी दी जा रही है.

परिवार में मचा हड़कंप

परिजनों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाया जाए. घटना के बाद इलाके में भी आक्रोश का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया जाएगा ताकि युवक को छुड़ाया जा सके.

Also Readपटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली

पुलिस जांच में जुटी

मीना देवी ने कहा कि उनका बेटा लगातार प्रताड़ना झेल रहा है और परिवार पूरी तरह सदमे में है. उन्होंने तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि उनका बेटा सुरक्षित भारत लौट सके. इस मामले में दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version