Patna News: पटनावासियों के लिए जल्द ही बनकर तैयार होगा समग्र उद्यान, एक से बढ़कर एक होंगी सुविधाएं
Patna News: चुनावी साल में बिहार के लोगों को कई सौगातें दी जा रही है. इस बीच पटनावासियों को जल्द ही समग्र उद्यान का गिफ्ट दिया जाएगा. इससे मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही कई सुविधाएं भी दी जाएगी.
By Preeti Dayal | June 26, 2025 3:45 PM
Patna News: बिहार के लोगों के लिए साल 2025 चुनावी साल है. ऐसे में कई तरह की सौगातें सरकार की ओर से लोगों को दी जा रही है. इस बीच जल्द ही पटनावासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, दीघा से गोलंबर तक समग्र उद्यान बनाया जाने वाला है, जिसके निर्माण की प्रक्रिया जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से टेंडर निकाला गया है. जिसके बाद एजेंसी भी अगले महीने तक तय कर ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक, अगले महीने एजेंसी आवंटित होने के बाद कार्य आवंटित कर दिया जाएगा.
330 करोड़ की लागत से होगा तैयार
इधर, लागत को लेकर बताया गया है कि, करीब 330 करोड़ की लागत से अशोक राजपथ से जेपी गंगा पथ के बीच के पूरे इलाके की सूरत बदल जाएगी. पूरी तरह से हरियाली दिखेगी और इस काम को पूरा होने में करीब 2 साल का समय लग सकता है. खासकर पटना के लोगों को करीब 6 किलोमीटर लंबा पाथवे मॉर्निंग वॉक के लिए मिल सकेगा. निगम के अधिकारियों की माने तो, पाथवे का निर्माण जेपी गंगा पथ की तरफ होगा. वहीं, नदी में बाढ़ के पानी के कारण समग्र उद्यान प्रभावित ना हो, इसके लिए उच्च स्तर के मिट्टी भी भरी जाएगी.
मिलेगी ये सभी सुविधाएं
इसके अलावा लोगों के लिए की जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो, समग्र उद्यान में करीब 16 हजार गाड़ियां पार्क की जा सकेगी. 4,000 चारपहिया और 12,000 दोपहिया वाहन एक साथ पार्क किए जायेंगे. इतना ही नहीं, छठ महापर्व के दौरान गंगा किनारे आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को भी इससे सुविधा मिलेगी. खबर की माने तो, समग्र उद्यान को पटना कलेक्ट्रेट से रिवर फ्रंट बनाकर सभ्यता द्वार से जोड़ा जाएगा. कई तरह के पौधे लगाए जायेंगे. इसके अलावा कई सुविधाएं होंगी, जो लोगों का आकर्षित करोगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.