पटना के प्राइवेट अस्पताल में गोलीबारी के बाद चढ़ा सियासी पारा, हॉस्पिटल में आमने-सामने हुए पप्पू यादव और पुलिस
Patna News: गुरुवार सुबह-सुबह राजधानी पटना के एक अस्पताल में घुसकर कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसपर हमला हुआ है, उसका नाम चंदन मिश्रा है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है. वह पैरोल पर बाहर इलाज करा रहा था. अब इसको लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. पढ़ें पूरी खबर...
By Aniket Kumar | July 17, 2025 2:20 PM
Patna News: राजधानी पटना एक बार फिर सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. शहर के बड़े प्राइवेट हॉस्पीटल पारस में इलाज करा रहे बक्सर के चंदन मिश्रा को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी. चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है. बक्सर के चर्चित चूना कारोबारी समेत कई हत्या मामले में वह आरोपी रहा है. हाल में ही जेल से पैरोल पर बाहर आया चंदन मिश्रा पारस अस्पताल में इलाज करवा रहा था. जहां चार से पांच अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. वहीं इस हमले से बिहार का राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है.
पप्पू यादव को अस्पताल में जाने से रोका
राजद और कांग्रेस ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजद नेता व प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर जमकर हमला किया है. साथ ही कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पारस अस्पताल पहुंचे हैं. यहां पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. पप्पू यादव अस्पताल के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. जानकारी के अनुसार, इस दौरान पप्पू यादव और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच हल्की बहस की भी बात सामने आई है.
पप्पू यादव और तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया
अस्पताल के भीतर जाने से मना करने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.” वहीं तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?”
जदयू नेता ने राबड़ी शासनकाल में हुई हत्या को कराया याद
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.