पर्याप्त बल के साथ होगी छापेमारी
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर हमारी पहली प्राथमिकता कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंचने की होती है. 150-200 की संख्या की जानकारी मिलने पर भी क्विक रिस्पांस टाइम हासिल करने के लिए वीर पुलिसकर्मी कम पुलिस बल होने के बावजूद घटनास्थल पर चले जाते हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि बल में वृद्धि होगी, तो पर्याप्त संख्या में बल लेकर जायेंगे. हाल ही में एक सब इंस्पेक्टर शराब की सूचना मिलने पर अकेले चले गये. प्रयास करेंगे कि जिस संख्या में उपद्रवी हैं, उस हिसाब से आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध करा कर ही भेजा जाये.
हमले में 10 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी
मालूम हो कि शुक्रवार की देर रात पटना के रानीतलाब थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर मुसहरी में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस हमले में दो दारोगा, एक एएसआइ और एक सिपाही घायल हो गये. वहीं, पुलिस की दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इससे पहले 17 फरवरी को सुपौल जिले की तकुना पंचायत में भी शराब माफियाओं ने हमला कर 10 से अधिक पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था.
छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव
अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना और पटना जिला के मसौढ़ी थाना के पुलिसकर्मी के द्वारा संयुक्त रूप से सरवा छापेमारी करने के दौरान छापेमारी दल पर ग्रामीणों और आरोपित के परिजनों द्वारा पथराव किया गया, जिसके कारण रामपुर चौरम थाना में पदस्थापित एसआइ ब्रह्मदेव दास गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस संबंध में चौरम थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि पटना जिला के मसौढ़ी के रहने वाले रामबाबू राय के द्वारा मसौढ़ी थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को उनके परिजन से मुक्त करने की गुहार लगायी गयी थी. आवेदन के आलोक में मसौढ़ी और चौरम थाने के पुलिस ने संयुक्त रूप से सरवा गांव पहुंचकर विवाहिता को उनके परिजनों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए छापेमारी करने उनके घर पर पहुंची कि आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया.
Also Read: Bihar News: बिहार में 240 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक जांच में खुलासा होने पर की गयी कार्रवाई