Patna News: महिला मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा जूनियर चिकित्सक पर मारपीट का आरोप
Patna News: हंगामा की सूचना पाकर मौके पर आलमगंज थाना की पुलिस पहुंची. परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. पुलिस का कहना है शव लेकर परिवार चला गया है. परिजन की ओर से लिखकर देने पर कार्रवाई होगी.
By Ashish Jha | May 12, 2025 12:26 PM
Patna News: पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग मे भर्ती 60 वर्षीय महिला मीना देवी की मौत पर परिजनो ने हंगामा मचाया. परिजनों का आरोप है कि जूनियर चिकित्सक ने गार्ड के साथ मिलकर मारपीट की है. हंगामा की सूचना पाकर मौके पर आलमगंज थाना की पुलिस पहुंची. परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. पुलिस का कहना है शव लेकर परिवार चला गया है. परिजन की ओर से लिखकर देने पर कार्रवाई होगी.
मृत्यु प्रमाणपत्र मांगा तो हो गयी झड़प
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चौक थाने के चमडोरिया ढाल मुहल्ला निवासी मृतक महिला के पुत्र ने बताया कि तीन दिन पहले हड्डी टूटने पर भर्ती कराया था. डाक्टर ने ऑपरेशन की बात कही थी. बुधवार को आपरेशन होना था. इसी बीच तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गयी. जब मृत्यु प्रमाणपत्र मांगा तो सादा कागज पर लिख कर दे रहा था. इसी का विरोध करने पर चिकित्सक ने मारपीट की. अस्पताल प्रशासन इस मामले मे चुप्पी साध लिया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रो रश्मि प्रसाद और उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार का कहना है कि जानकारी मिली है. छानबीन होगी. अभी कुछ ज्यादा नही कह पायेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.