Patna News: दानापुर नासरीगंज घाट के पास गंगा में डूबी बालू लदी नाव, दो मजदूर लापता

Patna News: पटना में शुरू हुई आंधी पानी के कारण दानापुर नासरीगंज घाट के पास गंगा में बालू लदी नाव डूब गयी. इस घटना में दो मजदूर लापता है. एसडीआरएफ टीम पहुंच कर लापता मजदूर का शव को खोजबीन में जुट गई है.

By Radheshyam Kushwaha | April 27, 2025 4:00 PM
feature

Patna News: दानापुर से अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है, जहां पर नासरीगंज घाट के पास रविवार को गंगा नदी में बालू लदी एक नाव तेज आंधी के कारण डूब गई. नाव पर मौजूद सात लोग डूब गए. हालांकि पांच लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन दो मजदूर लापता हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

एसडीआरएफ टीम कर रही खोजबीन

एसडीआरएफ टीम पहुंच कर लापता मजदूर का शव को खोजबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, फक्कर महतो घाट पर बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए उस पार से नाव से उजला बालू लाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव तेज हवा की चपेट में आने से असंतुलित होकर पलट गई. लापता मजदूरों की पहचान दियारा क्षेत्र के कसिमचक पंचायत निवासी भोला राय और राजा साव के रूप में हुई है.

शव की तलाशी जारी

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान में जुट गई हैं. फिलहाल एसडीआरएफ टीम ने दो बोट के जरिए लापता मजदूरों की खोजबीन जारी है. प्रशासन ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पंचायत के सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि पीपा पुल घाट से उजला बालू लेकर फक्कर महतो घाट पर घाट पर लाया जा रहा था.

तेज आंधी के कारण पलटी नाव

इसी दौरान हजमा टोली घाट के सामने बालू लदे नाव तेज आंधी में पलटी मार दी है. जिसमे नाविक राजा साव और मजदूर भोला राय लापता हो गए है, जबकि चंदन समेत पांच लोग बच कर निकल गया है. घाट पर लापता के परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है.

Also Read: पटना समेत राज्य के 16 जिलों में आंधी के साथ बारिश शुरू, राज्य के 32 जगहों पर ठनका गिरने को लेकर रेड अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version