Patna News: सवेरा कैंसर अस्पताल, पटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कैंसर को समय पर पहचान कर और विशेषज्ञ इलाज से मात दी जा सकती है. अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने 68 वर्षीय महिला के पेट से 10.8 किलो का विशाल ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला है. यह ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में किया गया.
कैसे सामने आया मामला?
हाल ही में सीतामढ़ी जिले में सवेरा अस्पताल की टीम ने एक निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया था. इस दौरान 68 वर्षीय महिला के पेट में असामान्य सूजन देखी गई. कैंसर की आशंका को देखते हुए विशेषज्ञों ने तुरंत विस्तृत जांच की सलाह दी.
महिला को तुरंत सवेरा कैंसर अस्पताल, पटना लाया गया, जहां उन्नत तकनीक से जांच में पाया गया कि पेट में 10.8 किलो का ट्यूमर मौजूद है. यह केस चिकित्सकीय दृष्टिकोण से बेहद जटिल था, लेकिन अस्पताल की अनुभवी टीम ने बिना देरी किए ऑपरेशन का निर्णय लिया.
कौन-कौन थे सर्जरी में शामिल?
इस जटिल सर्जरी का नेतृत्व किया सीनियर सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. वी. पी. सिंह ने. उनके साथ डॉ. राहुल चौधरी, डॉ. आकाश कुमार सिंह, डॉ. विशाल कुमार सिंह (एनेस्थेसिया विशेषज्ञ) और अन्य ऑपरेशन थियेटर स्टाफ ने मिलकर यह चुनौतीपूर्ण सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की.
कैंसर के खिलाफ जागरूकता का संदेश
सवेरा कैंसर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. वी. पी. सिंह ने बताया, “यह सिर्फ एक सर्जरी नहीं थी, बल्कि कैंसर के खिलाफ हमारी जागरूकता मुहिम का हिस्सा है. समय रहते पहचान हो जाए तो कैंसर से जान बचाई जा सकती है.” सवेरा अस्पताल बिहार के कई जिलों में लगातार निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप चला रहा है, जिसका उद्देश्य है कैंसर की प्रारंभिक पहचान और समय पर इलाज.