Patna News: फुलवारीशरीफ सड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Patna News नया टोला के रहने वाले इंद्रदेव राय का 10 साल का बेटा मोहित कुमार स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. वह चौथी कक्षा का छात्र था. मोहित अभी घर से चंद कदम दूर सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर ट्रक ने उसे कुचल दिया.

By RajeshKumar Ojha | December 10, 2024 10:35 AM
feature

Patna News पटना से सटे फुलवारी शरीफ में थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई. यह भगत सिंह चौक के पास की है. मृतक स्कूल छात्र की पहचान नया टोला का रहने वाले 10 वर्षीय इंद्रदेव राय के बेटे मोहित कुमार के रुप में हुई है. इस घटना के विरोध में फुलवारी एम्स मार्ग और खगौल – पटना -फुलवारीशरीफ सड़क को जाम कर दिया है. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.

बच्चे की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. दुर्घटना के बाद वहां फुलवारी एम्स मार्ग खगौल मार्ग पटना फुलवारी मार्ग पर जाम लग गया. शहर की सारी सड़कों पर जाम के चलते हजारों वाहन जाम में फस गया. सुबह-सुबह स्कूल आने जाने वाली कई बसें भी जाम में फंस गई और स्कूली बच्चे स्कूल बस में ही रह गए.


स्थानीय लोगों का कहना है कि नया टोला के रहने वाले इंद्रदेव राय का 10 साल का बेटा मोहित कुमार स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. वह चौथी कक्षा का छात्र था. मोहित अभी घर से चंद कदम दूर सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर ट्रक ने उसे कुचल दिया. रेजा मजदूरी का काम करने वाला इंद्रदेव राय को तीन बेटियां हैं व दो बेटों में मोहित बड़ा था. मृतक की मां रंजू बेटे के क्षत विक्षत शव देख बेहोश हो गई. परिवार के सभी सदस्यों का हाल रो रो ख़राब हो रहा था. लोगों ने ट्रक को बीच सड़क पर आडे तिरछे खड़ा कर पूरी तरह जाम लगा दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है की मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण करियों का कब्जा रहता हैं.वहां ऑटो और ठेला चालक जहां तक खड़े किए रहते हैं जिसके चलते सड़क संकरी हो जाती है और आने जाने वाले राहगीर और सबसे ज्यादा पैदल जाने वालों को परेशानी होती है आए दिन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन सड़क से अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें… खुलासा: व्यापार मंडल अध्यक्ष को शूटरो ने मारी थी गोली, संजय व राकेश गिरी ने रची थी साजिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version