बच्चे की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. दुर्घटना के बाद वहां फुलवारी एम्स मार्ग खगौल मार्ग पटना फुलवारी मार्ग पर जाम लग गया. शहर की सारी सड़कों पर जाम के चलते हजारों वाहन जाम में फस गया. सुबह-सुबह स्कूल आने जाने वाली कई बसें भी जाम में फंस गई और स्कूली बच्चे स्कूल बस में ही रह गए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नया टोला के रहने वाले इंद्रदेव राय का 10 साल का बेटा मोहित कुमार स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. वह चौथी कक्षा का छात्र था. मोहित अभी घर से चंद कदम दूर सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर ट्रक ने उसे कुचल दिया. रेजा मजदूरी का काम करने वाला इंद्रदेव राय को तीन बेटियां हैं व दो बेटों में मोहित बड़ा था. मृतक की मां रंजू बेटे के क्षत विक्षत शव देख बेहोश हो गई. परिवार के सभी सदस्यों का हाल रो रो ख़राब हो रहा था. लोगों ने ट्रक को बीच सड़क पर आडे तिरछे खड़ा कर पूरी तरह जाम लगा दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है की मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण करियों का कब्जा रहता हैं.वहां ऑटो और ठेला चालक जहां तक खड़े किए रहते हैं जिसके चलते सड़क संकरी हो जाती है और आने जाने वाले राहगीर और सबसे ज्यादा पैदल जाने वालों को परेशानी होती है आए दिन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन सड़क से अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें… खुलासा: व्यापार मंडल अध्यक्ष को शूटरो ने मारी थी गोली, संजय व राकेश गिरी ने रची थी साजिश