Patna News: मरीजों के लिए नहीं, गड्ढों के लिए चलेगा ये खास ‘एम्बुलेंस’, कचरे की गाड़ी से बनकर हुआ तैयार

Patna News: पटना में अब सरकार ने गड्ढों की मरम्मती के लिए खास एम्बुलेंस चलाने का फैसला की है. इसके तहत मैनहोल से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह एम्बुलेंस इसको ठीक करने में जुट जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 5, 2025 11:03 AM
an image

Patna News: सरकार ने पटना नगर निगम में रहने वाले लोगों की समस्या को दूर करने को अनोखी पहल की है. इसके तहत पटना नगर निगम के 75 वार्डों में मैनहोल एम्बुलेंस की शुरुआत की जा रही है. यह खास एम्बुलेंस शहर की सड़कों और गलियों में टूटे-फूटे, खुले और खतरनाक मैनहोल, जो किसी विकास कार्यों के तहत बनाए जाते हैं, की समस्याओं से निजात दिलाएगी. इन मैनहोल की मरम्मती का काम महज 48 घंटे के भीतर पूरा किया जाने का लक्ष्य तय किया गया है.

मैनहोल एम्बुलेंस में रहेंगी ये सुविधाएं

इस खास तरह के एम्बुलेंस में मैनहोल रिपेयरिंग टीम के साथ प्री-फैब ढक्कन, औजार और जरूरी सामग्री उपलब्ध रहेंगी. इस एम्बुलेंस को बनाने के लिए कबाड़ में पड़ी पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है. समस्या की जानकारी मिलते ही यह गाड़ी संबंधित जगह पर जाकर मरम्मती का काम करेगी. यह पूरी व्यवस्था क्विक रिस्पांस टीम की तरह कार्य करेगी और एक कंट्रोल रूम से इस एम्बुलेंस को जोड़ा जाएगा. पटना नगर निगम के लोग टोल फ्री नंबर 155304 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकेंगे.

मैनहोल एम्बुलेंस सेवा देने वाला पटना पहला शहर

मानसून के दौरान सड़क पर जलभराव और मैनहोल की स्थिति जोखिम भरी हो जाती है. ऐसे में यह मैनहोल एम्बुलेंस सेवा जनसुरक्षा और लोगों की सुविधा के हित में सरकार की तरफ से किये जाने वाला एक बेहतर प्रयास है. यह पहल पटना को देश में पहला ऐसा शहर बना देती है, जहां मैनहोल की मरम्मती के लिए इस प्रकार की सशक्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है.

ALSO READ: Voter List Update: अब तक इतने लोगों के पास पहुंचा “वोटर रिवीजन फॉर्म”, आपके पास आया? ये है लास्ट डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version