Patna News: वेटनरी ग्राउंड में छात्र को गोली लगने के बाद स्टूडेंट्स में आक्रोश, धरना प्रदर्शन पर बैठे

Patna News: पटना के वेटनरी ग्राउंड में गोलीबारी की घटना में एक छात्र को गोली लगने के बाद कैंपस में छात्र आक्रोशित हो गए हैं. स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं. कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 11, 2025 1:44 PM
an image

Patna News: राजधानी पटना में हाल के दिनों में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं. गुरुवार देर शाम भी खेलने के दौरान पटना के वेटनरी ग्राउंड में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई. घटना में स्टूडेंट मयंक की हाथ में गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. इस मामले को लेकर आज माहौल काफी गर्म है. वेटनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स आक्रोशित हैं. सुबह से कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट्स धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी गोली चलाने वाले शख्स से विवाद हुआ था.

छात्रों ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था न होने की बात कही 

कैंपस में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्राओं ने बताया कि ‘कैंपस में किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. दिन में ही कई बार छेड़खानी की घटना हुई है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.’ ‘कैंपस में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है. चार दिनों पहले कार्तिक नाम के युवक ने देख लेने की धमकी दी थी. गुरुवार को छात्र शिवम और प्रिंस को टारगेट कर ट्रेनर ने फायरिंग की थी.’

पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

मयंक को गोली लगने के बाद उनके दोस्त मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायल छात्र का इलाज जारी है.वहीं, पुलिस ने नयाज उर्फ गुलाब को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गुलाब के परिजनों ने बताया कि वो बिहार पुलिस की तैयारी करता है, इसी की तैयारी में वह रोजाना ग्राउंड में दौड़ की प्रैक्टिस करने जाता था. उसकी इस विवाद में कोई भूमिका नहीं है. विवाद ट्रेनर से हुआ है. पहले भी ट्रेनर और वेटनरी कॉलेज के छात्रों के बीच लड़ाई हुई थी.

ALSO READ: Patna Traffic: पटना के इस रोड पर बैन होगी ई-रिक्शा, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version