Patna News: पटना में पूर्व डीआईजी के घर से लाखों की चोरी, शादी समारोह में गया था परिवार
Patna News: पटना में पूर्व डीआईजी के घर से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली है. बता दें कि चोर कैश, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान ले उड़े. परिवार शादी समारोह में मधुबनी गया था.
By Abhinandan Pandey | December 22, 2024 11:32 AM
Patna News: पटना में पूर्व डीआईजी स्व. विमलेंद्र कुमार सिन्हा के घर में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली है. बता दें कि चोर कैश, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान ले उड़े. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के देव रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर-203 में चोरों ने सेंध लगाई है. इस मामले में विमलेंद्र कुमार सिन्हा के पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना को लेकर शनिवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी
पूर्व डीआईजी के बेटे ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पूरा परिवार 9 दिसंबर को शादी समारोह में मधुबनी गया हुआ था. 10 दिसंबर की सुबह पड़ोसी साकेत कुमार ने इस घटना की जानकारी परिजनों ने दी. जिसके बाद उनके बेटे मधुबनी से पटना पहुंचे. घर में अंदर आए तो देखे कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. कैश और जेवरात गायब थे.
बता दें कि इस मामले में शनिवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. इस संबंध में DSP दिनेश पांडेय का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.