पटना कॉलेज से सीएम हाउस तक पहुंचेंगे छात्र
छात्र नेता दिलीप ने बताया कि 5 जून को आंदोलन की शुरुआत सुबह 10 बजे पटना विश्वविद्यालय परिसर स्थित पटना कॉलेज से होगी. आंदोलन के लिए प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में छात्र आएंगे. पटना कॉलेज से अशोक राजपथ होते हुए सभी छात्र पहले गांधी मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद सभी गांधी मैदान से बेली रोड होते हुए सीएम हाउस तक जाएंगे.
डोमिसाइल की मांग पर पटना में आंदोलन
छात्र नेता ने कहा कि सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने और उनके सामने डोमिसाइल नीति से जुड़ी अपनी मांगों को रखने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि डोमिसाइल को लेकर छात्रों की लंबे समय से मांग रही है. ऐसे में इसी कारण से डोमिसाइल आंदोलन के लिए 5 जून का दिन तय किया गया है.
90% डोमिसाइल लागू करने की मांग
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि हमारी मांग स्पष्ट है. बिहार में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को ही मिलना चाहिए. बिहार में कम से कम 90 फीसदी डोमिसाइल लागू होना चाहिए. पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश में डोमिसाइल लागू है. जिसके कारण यहां के छात्रों को वहां नौकरी नहीं मिल रही, जबकि झारखंड और उत्तर प्रदेश के युवा बिहार में आकर नौकरी ले रहे हैं.छात्र नेता का कहना है कि दूसरे प्रदेश के लिए कम से कम 10% ही सीटें होनी चाहिए. तीन चरण की शिक्षक बहाली में बिहार में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थी बिहार में योगदान किए हैं और उनकी संख्या वैकेंसी के अनुपात में 30% से अधिक है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आंदोलन तेज करने की धमकी
छात्र नेता दिलीप ने कहा कि संपूर्ण क्रांति दिवस के दिन को बिहार के युवाओं के हितों से जुड़े इस अहम मुद्दे को उठाने के लिए चुना है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगों पर सरकार का कोई ठोस और संतोषजनक जवाब नहीं आता है तो उनका आंदोलन और तेज होगा. उन्होंने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों से इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होकर अपना समर्थन देने का आह्वान किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, त्योहारों का रखा जाएगा खास ख्याल