हथियार के बल पर किया दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने डांसर को बाइक पर बिठाकर सुनसान मकई के खेत में ले गए. बदमाशों ने उसके पति को बंधक बनाया और हथियार के बल पर डांसर से दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पीड़िता डांसर का मोबाइल और 5 हजार रुपए भी छीन लिए.
दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
पीड़िता ने शंकरपुर निवासी मनीष, मनोज और नागेंद्र को नामजद किया थ. पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. अब तीसरे आरोपी नागेंद्र को भी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. पुलिस घटना में इस्तेमाल हथियार की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है.
पति को मुंह में गोली मारने की दी थी धमकी
महिला डांसर ने पुलिस को बताया था कि 29 अप्रैल की रात मैं ट्रॉली के साथ शादी समारोह में प्रोग्राम करने के लिए शंकरपुर आई थी. 30 अप्रैल की सुबह अपने पति के साथ दिघवारा स्टेशन जाने के लिए निकली. रास्ते में एक युवक से स्टेशन जाने के लिए रास्ता पूछा. उसने अपने 2 साथियों के साथ मुझे और मेरे पति को स्टेशन पहुंचाने की बात कही, लिफ्ट देने के बहाने मेरे साथ गंदा काम किया. मैं चिल्ला रही थी, छोड़ने को कह रही थी, लेकिन वो मारपीट और दरिंदगी करते रहे थे. मेरे पति आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगा रहे थे. उन लोगों ने मेरे पति के साथ मारपीट की और मुंह में गोली मारने की धमकी दी. मेरे पति ने रोते-बिलखते विरोध किया, तो आरोपियों ने कहा- तुम चुपचाप से बस देखो.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: दहेज ने ली एक और जिंदगी, ससुराल वालों ने नवविवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला