Home बिहार पटना Patna News: गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक गंगा नदी में डूबे, पढ़िए पूरा मामला..

Patna News: गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक गंगा नदी में डूबे, पढ़िए पूरा मामला..

0

Patna News पटना सिटी के दमराही घाट पर सोमवार की शाम में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा की सूचना आ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान चार युवा डूब गए हैं. दो को किसी तरह बचा लिया गया है, जबकि दो की अभी तक पता नहीं चला है. राजधानी पटना से सटे मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट की यह घटना है.गंगा में डूबे दोनों युवक की पहचान बौआ और मंगलेश के रूप में हुई है. ये दोनों चाइ टोला के निवासी बताए जाते हैं.

मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट पर जमुनापुर चाईटोला निवासी 22 वर्षीय मकलेश कुमार और 21 वर्षीय अंटू ऊर्फ सोनू घर पर स्थापित गणोश जी की प्रतिमा को विसजर्न करने गए थे. ये लोग गणोश प्रतिमा विसजर्न के लिए अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा घाट पहुंचे थे. जहां गणोश जी की प्रतिमा के विसजर्न के लिए गंगा नदी में उतरे. इसी दौरान दो युवक डूबने लगे. जिसको बचाने की तीन युवकों ने कोशिश की. लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

इनको भी डूबते देखकर तट पर मौजूद लोगों ने इनको बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस व परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व परिजन पहुंचे. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम डूबे दोनों युवकों की तलाश में लगी है. मंगलवार को भी गंगा में सर्च आपरेशन चलाया जायेगा. घटना को लेकर गंगा तट पर लोगो की भीड़ जुटी है.

इस घटना की पुष्टी करते हुए पटना ग्रामीण एसपी ने कहा कि मालसलामी थानांतर्गत दमराही गंगा घाट पर चाइटोला यमुनापुर के दो युवक संध्या में गणपति पूजा का घरेलू मूर्ति विसर्जन करने गए थे जो डूब गए हैं। स्थानीय स्तर पर खोजबीन किया जा रहा है। SDRF /NDRF को बुलाया गया है।

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version