गोलीबारी की घटना बर्दाश्त नहीं: एसएसपी
पटना एसएसपी ने कहा कि बीच शहर में गोलीबारी की घटना बर्दाश्त नहीं की जाती है. इसस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस का तलाशी अभियान जारी है. आनंद मधुकर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी या कुर्की जब्ती की जाएगी.
फायरिंग करने और जमीन कब्जा करने का आरोप
बता दें कि आनंद मधुकर के खिलाफ गांधी मैदान थाना में एक केस किया गया था. यह केस लालजी टोला के रहने वाले विधा भूषण प्रसाद की ओर से किया गया था. उन पर आरोप है कि पड़ोसी सदानंद यादव रास्ता कब्जा करने की फिराक में थे. उसने सहयोगी के तौर पर आनंद मधुकर उर्फ बटखारा, संजय कुमार समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों को बुलाया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आनंद मधुकर पर महिलाओं संग छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप
सभी सभी लाठी, डंडे और देसी कट्टा से लैस थे. इसी दौरान आनंद मधुकर ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद जान से मारने की नीयत से आनंद मधुकर और मृत्युंजय कुमार ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जो गोली बृजमोहन सिन्हा के हाथ में लगी. इस दौरान करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. घटना की जांच में जुटी गांधी मैदान थाने की पुलिस ने एक आरोपी मंटू को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद आवेदन देने वाले पक्ष की तरफ से विवादित जमीन पर दीवार खड़ी कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पहलगाम हमले पर बिफरे राज्यपाल ने कहा- अब पाकिस्तान के खिलाफ उठाने होंगे सख्त कदम