पटना में पुलिस वालों ने ही गायब कर दी जब्त शराब की बोतलें, महिला दारोगा समेत तीन पर केस दर्ज

पटना में पुलिसकर्मियों ने मिलकर थाने के मालखाने से जब्त शराब की बोतलों को गायब कर दिया. सीसीटीवी कैमरे से पूरा पोल खुला. तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2025 1:08 PM
feature

शराब गायब होने के मामले में फिर एकबार बिहार पुलिस सवालों के घेरे में है. पटना के पाटलिपुत्र थाने के एक सब-इंस्पेक्टर और दो एएसआइ को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया. तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. तीनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. जब्त शराब को लापरवाही से रखने का आरोप तीनों पर है. मामला शराब की जब्त बोतलों को गायब करने का है.

एक दारोगा और दो एएसआइ सस्पेंड

शनिवार को पाटलिपुत्र थाने के एक सब इंस्पेक्टर व दो एएसआइ को निलंबित कर दिया गया है. इनमें सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी व एएसआइ पंकज कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं. इन तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. साथ ही इन तीनों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. आशा पर शराब को लापरवाही से रखने का आरोप है. एएसआइ राजेश पर शराब गायब करने व उसमें सहयोग करने का आरोप पंकज पर है.

ALSO READ: पटना SSP का वायरलेस मैसेज भी हुआ इग्नोर, अंधाधुंध गोलीबारी करके बोरिंग रोड से भाग निकले अपराधी

क्या है मामला?

बताया जाता है कि शराब की एक खेप एक सप्ताह पहले बरामद की गयी थी. इसे आशा ने बरामद किया था. उसे थाने में रख दिया. इसके बाद उन्होंने ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब मालखाना प्रभारी ने शराब की बोतलों की जांच जब्ती सूची से की तो कम पाया. इसके बाद मालखाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो पता चला एएसआइ राजेश ने शराब की बोतल गायब की थी और पंकज वहां पर था.

तीनों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

मामला सिटी एसपी मध्य तक पहुंच गया. इसके बाद उन्होंने जांच की और मामला सही पाया. उनके निर्देश पर तीनों के खिलाफ में केस दर्ज करने के बाद निलंबित कर दिया गया. पंकज थाने में मुंशी हैं. डीएसपी विधि व्यवस्था टू ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version