पटना फायरिंग कांड में दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये लापरवाही पड़ गयी भारी…
Patna: पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ पर हुई ताजा फायरिंग के बाद छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की जांच जारी है और कार्रवाई तेज की जा रही है.
By Anshuman Parashar | May 25, 2025 2:48 PM
Patna: पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम हुई फायरिंग की घटना ने राजधानी की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे दी है. हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र से सहदेव महतो मार्ग के सामने यू-टर्न तक बिना नंबर प्लेट वाली कार में सवार युवकों ने सरेआम गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैला दी. घटना के दो घंटे बाद बदमाशों ने बदला लेने के इरादे से एक बार फिर फायरिंग की, जिससे स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बन गया.
इस गंभीर मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पटना SSP अवकाश कुमार ने एक दारोगा, दो ASI समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने दायित्वों का ठीक से पालन नहीं किया, जिससे अपराधी इतने निडर होकर खुला फायरिंग कर सके.
घटना की पूरी पड़ताल
घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे हुई. बताया गया कि पहले एक वाहन के साथ टक्कर हो गई थी, जिसके बाद बदमाश दो घंटे के भीतर उसी इलाके में वापस आ गए और खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की इस वारदात ने इलाके में अफरातफरी मचा दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फायरिंग राउंड फायरिंग की तरह थी, जिससे आसपास का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है. सिटी SP 24 घंटे के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों के अलावा भी कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी है, और जल्द ही आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके के लोग भयभीत हैं. खुली फायरिंग से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.