गोपाल खेमका मर्डर: पटना से सोनपुर- हाजीपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने 100 CCTV खंगाले

Gopal Khemka Murder: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस हाजीपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. सात टीम अलग-अलग दिशा में सक्रिय है. पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 6, 2025 8:36 AM
feature

Gopal Khemka Murder Case: पटना के गांधी मैदान इलाके में शुक्रवार की देर रात को मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी को विशेष निर्देश भी दिए हैं. पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. शनिवार को बेऊर जेल में भी छापा मारा गया. वहीं पटना से हाजीपुर तक 100 सीसीटीवी को भी पुलिस ने खंगाला है. सात पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में छापेमारी कर रही है.

बेऊर जेल से जुड़े तार, ताबड़तोड़ छापेमारी

गोपाल खेमका मर्डर केस के बारे में सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी से विस्तार से जानकारी ली और बिना भेदभाव के सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इधर, गोपाल खेमका की हत्या के तार बेऊर जेल से भी जुड़े. पुलिस को मिलने इनपुट के अनुसार, जेल से ही कांट्रेक्ट किलर की मदद से इस घटना को अंजाम दिया गया. 400 से अधिक पुलिस अफसरों ने शनिवार को जेल में छापेमारी की. कई कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की गयी. तीन मोबाइल भी बरामद किए गए.

ALSO READ: गोपाल खेमका हत्याकांड: बेटे गुंजन के मर्डर की फाइल खोलेगी पुलिस, क्या हाजीपुर की 14 बीघा जमीन बनी वजह?

100 से अधिक कैमरे खंगाले गए

पुलिस ने बांकीपुर क्लब के साथ ही पटना शहर से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक करीब 100 से अधिक CCTV कैमरे को खंगाला है. पुलिस ने बांकीपुर क्लब के कैमरे को भी खंगाला है. क्योंकि गोपाल खेमका वहां से निकले ही थे कि किसी ने हत्यारे को यह सूचना दे दी थी. जिसके बाद वो गोपाल खेमका के घर के आगे अलर्ट था.

पटना से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक छापेमारी

सूत्र बताते हैं कि एसआइटी ने पटना से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक छापेमारी कर रही है. सात पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में छापा मार रही है. सूत्र बताते हैं कि तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

शनिवार को पटना रेंज के आइजी जितेंद्र राणा ने बताया कि पटना पुलिस और एसटीएफ मिलकर जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करेगी. पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version