Patna Police: पटना में बड़ा पुलिस फेरबदल, SSP ने एक साथ 14 अफसरों का किया ट्रांसफर
Bihar Police: पटना पुलिस महकमे में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया. SSP अवकाश कुमार ने 14 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें कई प्रमुख थानों के प्रभारी भी शामिल हैं. इस बदलाव से पुलिस कार्यशैली में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है.
By Anshuman Parashar | June 8, 2025 7:45 AM
Patna Police: पटना में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. SSP अवकाश कुमार ने 14 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों का तबादला करते हुए कई प्रमुख थानों के प्रभारी बदले हैं. जिन थानों में बदलाव हुआ है, उनमें बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, मोकामा, बिहटा, आलमगंज, हवाई अड्डा, खगौल और पंडारक प्रमुख हैं. इस तबादले से पटना के कानून-व्यवस्था और आपराधिक मामलों की निगरानी में ताजगी आने की उम्मीद है.
बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र को मिले नए थानेदार
बुद्धा कॉलोनी के थानेदार सदानंद शाह को पुलिस केंद्र बुला लिया गया है, जबकि उनकी जगह विजय कुमार यदुवेंदु को नया थानेदार नियुक्त किया गया है. वहीं, पाटलिपुत्र के थानेदार राजकिशोर कुमार को भी पुलिस केंद्र भेजा गया है और उनकी जगह खगौल के पूर्व थानेदार कुमार रौशन को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मोकामा, बिहटा और आलमगंज में भी बदलाव
मोकामा के थानेदार महेश्वर प्रसाद राय को हटाकर दीघा थाने में कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है. बिहटा में राजकुमार पांडेय की जगह अब शशि कुमार राणा थानेदार होंगे. आलमगंज थानेदार राजीव कुमार को हटाकर फुलवारी शरीफ में कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, और राहुल कुमार ठाकुर को नया थानेदार बनाया गया है.
हवाई अड्डा और खगौल को भी मिला नया नेतृत्व
हवाई अड्डा थाना प्रभारी संतोष कुमार का तबादला मोकामा थाने में किया गया है. राजकुमार सिंह अब खगौल के नए थानेदार होंगे. इस फेरबदल में थाने की कार्यशैली और अपराध नियंत्रण की दिशा में नई रणनीति लाने की तैयारी मानी जा रही है.
पटना पुलिस का सख्त रुख
SSP अवकाश कुमार का यह फैसला साफ संकेत देता है कि पटना पुलिस अब और अधिक जवाबदेही व अनुशासन की ओर बढ़ रही है. स्थानांतरण की इस सूची को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है, जिससे ज़मीनी स्तर पर बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.