Patna-Purnea Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का आ गया नया रूट मैप, जानिए कहां-कहां से गुजरेगा सिक्स लेन रोड

Patna-Purnea Expressway: चुनावी साल में कई सारी योजनाओं का तोहफा बिहारवासियों को दिया जा रहा है. ऐसे में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे की सौगात दी गई. तीन साल में इसके पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है. इस बीच सिक्स लेन सड़क को लेकर लेटेस्ट रूट मैप आ गया है.

By Preeti Dayal | June 3, 2025 4:25 PM
an image

Patna-Purnea Expressway: बिहार के लिए साल 2025 चुनावी साल है. ऐसे में कई सारी योजनाओं का शिलान्यास बिहारवासियों के लिए किया जा रहा है. पिछले दिनों पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे की सौगात बिहारवासियों को दी गई. इस बीच अब खबर आ गई है कि, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का नया रूट मैप आ गया है. सिक्स लेन सड़क के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है. बता दें कि, कुल 18042.14 करोड़ की लागत से यह रोड बनकर तैयार होगा. इसके साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तीन सालों में पूरी कर ली जाएगी.

ऐसा है रूट मैप…

वहीं, जारी किए गए नये रूट मैप की बात करें तो, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे दिघबारा एनएच-31 हाजीपुर-छपरा रोड से शुरू होगा. इसके बाद डुमारी बुजुर्ग होते हुए पाटेपुर, राजा पाखर, लक्षमणपुर, जनदाहा से उत्तर, सारंगपुर-सरायरंजन के बीच से एनएच-322 होते हुए चन्दोर मध्य तक जाएगा. इसके अलावा चन्दोर मध्य होते चैटा नार्थ होकर रोसड़ा जहांगीर पुर के बीच एनएच-527 से गुजरेगी फिर देवधा होते लगमा से दक्षिण औरा गांव के नजदीक से कुशेश्वर स्थान से दक्षिण (दरभंगा जिला), कढ़डुमर (सहरसा जिला), राजहनपुर-बघवा गांव के दक्षिण से सोनवर्षा कचहरी एसएच-95 होते हरिपुर गांव के दक्षिण होते लगमा-भपटिया के बीच से खजुराहा से उत्तर तक जायेगी.

3 घंटे में ही पूरी होगी यात्रा

इसके साथ ही रूट मैप में यह भी देखा गया कि, यह सड़क बरहारा कोठी (पूर्णिया जिला), दमैली, कजरी नदी काझा, परोरा एवं वनभाग के बगल के पूर्णिया हवाई अड्डा के उत्तर होते गुलाब बाग-कसवा के बीच एनएच-27 फोरलेन के ऊपर से गुजर कर गुलाब बाग-किशनगंज एनएच-27 फोरलेन पर माथुर-डगरूआ के नजदीक मिलकर यह एक्सप्रेस-वे खत्म हो गया. खबर की माने तो, इस पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को लेकर कहा जा रहा है कि, इसमें 160 से अधिक छेटे-बड़े पुल बनाए जाएंगे. बता दें कि, इस फोर लेन के बनकर तैयार हो जाने से 8 से 9 घंटे की दूरी मात्र 3 घंटे में ही तय की जायेगी.

Also Read: Bihar News: निखर जाएगी इस जिले के पार्कों की सूरत, इको टूरिज्म के रूप में विकसित होंगे धार्मिक स्थल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version