पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, सिक्स लेन से 3 घंटे में तय होगा सफर, रूट जानिए…

Patna Purnia Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे की जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है. यह सिक्स लेन एक्सप्रेस वे कबतक पूरा होगा और क्या रूट निर्धारित किया गया है, इसकी जानकारी सामने आयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2025 6:32 AM
an image

बिहार में पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे(patna purnia expressway) निर्माण से जुड़ा काम अब शुरू कर दिया गया है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई है. करीब 18042.14 करोड़ रुपये की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पटना और पूर्णिया के बीच की दूरी बेहद कम समय में तय हो सकेगी. तीन घंटे के अंदर यह सफर आप तय कर लेंगे. कबतक यह सड़क बनकर तैयार होना है, इसकी समय-सीमा भी तय कर दी गयी है.

कबतक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट

पटना से पूर्णिया के बीच का सफर पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनने से सुलभ हो जाएगा. जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने पर जब सड़क निर्माण का काम शुरू होगा तो 36 महीने यानी तीन साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में इस एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी सूत्रों ने दी है.

ALSO READ: केके पाठक को केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय में बड़ा पद मिला, इस IAS के मार्गदर्शन में अब होगा बिहार चुनाव…

ये होगा रूट…

वैशाली जिले के 6, समस्तीपुर के 8, सहरसा के 5, दरभंगा के 2, मधेपुरा के 2 और पूर्णिया के 6 प्रखंडों में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. वैशाली जिला में मीर नगर सराय से तीन किमी दक्षिण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच 22 से इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू होगा. राजा पोखर के उत्तर से लक्ष्मणपुर के दक्षिण से, सारंगपुर सरायरतन के बीच से नेशनल हाइवे 322 से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगी.

किशनगंज फोरलेन में जाकर मिलेगी सड़क

कुशेश्वर स्थान के दक्षिण से रकठी के दक्षिण से सहरसा जिले के पश्चिमी सीमा राजनपुर बधवा से दो-तीन किमी दक्षिण से होकर खोजूचक एनएच 231 के ऊपर से सोनबरसा कचहरी, बागरोली के बीच से लगमा भवटिया के बीच से खोजरहा से तीन-चार किमी उत्तर से मंगवार जेम्हरा के बीच से रेशना, अरार के बीच से एनएच- 106 आदि रास्ते होते हुए गुलाबबाग किशनगंज फोरलेन में मिल जाएगी.

160 से अधिक छोटे-बड़े पुल भी बनेंगे

21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), 21 इंटरचेंज और 322 बीयूपी (व्हेकिल अंडर पास) या एलबीयूपी इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में बनाए जाएंगे.

अभी दो रूट है ऑप्शन, एक्सप्रेसवे से 5 से 6 घंटे की बचत होगी

अभी पटना से पूर्णिया जाने के लिए दो मेन रूट है. एक मार्ग एनएच 31 से होकर पटना-मोकामा-बरौनी-खगड़िया होकर पूर्णिया तक का सफर है जिसमें 8 से 9 घंटे लगते हैं. जबकि दूसरा रूट है पटना भाया मुजफ्फरपुर और NH22 व NH 27 के जरिए पूर्णिया पहुंचने का जिसमें भी करीब 8 से 9 घंटे लगते हैं. नए एक्सप्रेस-वे बनने से महज 3 घंटे में ये दूरी तय होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version