बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण का काम धीमा चल रहा है. अब इस एक्सप्रेस-वे को बनाने वाली कंपनी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है. 4 महीने के अंदर इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा.
इन सड़क प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी, एजेंसी पर कार्रवाई के निर्देश…
बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कई विभागों से जुड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा की गयी. प्रदेश में चल रही परियोजनाओं के काम में तेजी लाने के लिए प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की यह समीक्षा बैठक थी. जिसमें आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के काम की रफ्तार धीमी होने पर निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. राम-जानकी मार्ग में सीवान से मशरख वाले हिस्से में भी प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी होने पर असंतोष जताया गया और निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी.
ALSO READ: बिहार के इन 8 जिलों से गुजरेगा रक्सौल- हल्दिया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे, 10 घंटे बचेंगे! केंद्र ने अलाइनमेंट को दी मंजूरी…
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण कबतक?
समीक्षा में पाया गया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे हाइवे का भू-अर्जन तेजी से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम 100 दिनों के अंदर पूरा करने का आश्वासन वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया के जिला समाहर्ता ने दिया है. एनएचएआइ इस अवधि में टेंडर जारी करेगा.
इन सड़क प्रोजेक्ट की भी हुई समीक्षा…
उत्तर बिहार में रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे और सिलिगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे के भू-अर्जन का काम जल्द शुरू किया जाएगा. समीक्षा बैठक में यह बताया गया. दोनों प्रोजेक्ट के अलाइनमेंट को मंजूरी मिल चुकी है. राज्य में 2015 से लेकर अबतक 68 परियोजनाओं को स्वीकृति मिली जिसमें 21 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं.