डीएम खुद कर रहे निगरानी
पूर्णिया डीएम अंशुल कुमार खुद इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को जमीन की जांच और अधिग्रहण का काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की कोशिश है कि इस एक्सप्रेसवे का काम जल्द से जल्द पूरा हो, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कहां से कहां तक बनेगा एक्सप्रेसवे?
यह एक्सप्रेसवे पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी, धमदाहा, के नगर, कस्बा, पूर्णिया पूर्व और डगरुवा प्रखंड से होकर गुजरेगा. जिले में इसकी कुल लंबाई करीब 60 किलोमीटर होगी और यह 36 गांवों को छुएगा. इसमें करीब 543 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी. इसके लिए गांवों के प्लॉट की पहचान की जा रही है और बाद में लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. एक्सप्रेसवे की शुरुआत पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी प्रखंड से होगी और यह डगरुवा प्रखंड के बरसौनी गांव में खत्म होगा.
इसे भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव ने हार स्वीकार ली, बायकॉट तो बहाना है’, मंत्री बोले- खुद को तसल्ली दे रहे हैं
लोगों को क्या फायदा होगा?
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से यात्रा में समय की बचत होगी. पटना और पूर्णिया के बीच आना-जाना आसान होगा. व्यापार, नौकरी और इलाज के लिए सफर आसान हो जाएगा. इलाके में विकास और रोजगार के नए मौके मिलेंगे. यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ सफर को छोटा बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी तेज करेगा.