पटना में रामनवमी पर चोरों की रही चांदी, जुलूस और मंदिर गए दर्जनों भक्तों के मोबाइल उड़ाए

Patna News: पटना में रामनवमी के दिन चोरों का आतंक भी काफी अधिक रहा. कहीं शोभायात्रा में दर्जन भर लोगों के फोन गायब कर दिए तो कहीं मंदिर से फोन गायब हुआ. आधा दर्जन से अधिक चोरों की गिरफ्तारी भी की गयी. इनमें महिला चोर भी शामिल हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 7, 2025 9:58 AM
an image

Bihar Crime News: रामनवमी पर पटना में अलग-अलग जगहों पर शोभायात्राएं निकाली गयीं. राजधानी के मंदिर राममय रहे. श्रद्धालुओं की भीड़ हर तरफ उमड़ी रही. इस बीच ये श्रद्धालु चोर गिरोह के रडार पर भी बने रहे. भीड़ में चोरों का गिरोह सक्रिय रहा. शोभायात्रा की भीड़ में ये चोर छिपे रहे और कई भक्तों के मोबाइल को गायब कर दिया. मंत्री रेणु देवी के पर्स और फोन भी गायब हुए. वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ से महिला चोर को भी गिरफ्तार किया गया.

शोभायात्रा में एक दर्जन लोगों के मोबाइल फोन की चोरी

पटना में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल एक दर्जन लोगों के मोबाइल फोन की चोरी हो गयी. बदमाशों ने डाकबंगला चौराहे पर यह हाथ साफ किया. यात्रा में शामिल लोगों की मदद से एक नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा गया और पुलिस को सौंप दिया गया. दरअसल, शोभायात्रा में काफी भीड़ थी. इसका फायदा उठाकर चोर भी भीड़ में घुसे हुए थे. कई लोगों के जेब से मोबाइल फोन इन चोरों ने गायब कर दिया. इस संबंध में कोतवाली थाने में देर रात तक शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचते रहे.

ALSO READ: पटना के मंदिर में मंत्री रेणु देवी का पर्स और फोन चोरी! रामनवमी पर चोरों ने पलक झपकते ही कर लिया हाथ साफ

एक चोर को पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

राजीवनगर के रहने वाले शुभम कुमार का फोन डाकबंगला चौराहे पर किसी ने गायब कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने दोस्तों के साथ मिलकर चोर की खोज शुरू कर दी. डाकबंगला चौराहे के पास ही एक चोर उनके हत्थे चढ़ गया जिसके पकड़कर उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया. एक नाबालिग की भी गिरफ्तारी हुई है.

मंदिर से महिला और पुरुष चोर गिरफ्तार

रामनवमी पर गेारगांवा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. इस भीड़ में पुरुष और महिला चोर भी घुसे हुए थे. दो महिला और तीन पुरुष चोरों को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा शीतल मंदिर में ये चोर रामनवमी के दिन पहुंचे थे. भीड़ में महिलाओं के गले से सोने की चेन समेत अन्य जेवरात पर ये हाथ साफ कर रहे थे. जिन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

मंत्री का फोन और पर्स भी मंदिर से गायब

पटना के अगमकुआं स्थित प्रसिद्ध शीतला माता के मंदिर रामनवमी के दिन बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी पहुंची थीं. उनके हाथ में फूल का डलिया था. जिसमें उन्होंने अपना एक छोटा सा पर्स रखा था उसमें मोबाइल फोन भी थी. अचानक मंत्री को पता चला कि उनका पर्स और मोबाइल गायब हो चुका है. पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन मंदिर में गायब पर्स और मोबाइल अबतक नहीं मिल सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version