संवाददाता, पटना
स्वच्छता रैंकिंग के सिटीजन फीडबैक मामले में पटना शहर को देश भर में चौथा स्थान मिला. यह जानकारी शनिवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि इस बार भी पटना नगर निगम को दिल्ली के विज्ञान भवन में 17 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड के लिए आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, मंत्री व अन्य अतिथि पटना शहर को सम्मानित करेंगे. हालांकि रैंक क्या है, यह उसी दिन बताया जायेगा. आमंत्रण पत्र शनिवार को प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि पटना को पिछले वर्ष 2023 के लिए भी सम्मानित किया गया था.
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में किये गये विभिन्न इनोवेशन का यह परिणाम है. कूड़ा प्वाइंट पर कर्मियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसके अलावा काली सूची तैयार कर गंदगी फैलाने वालों की पहचान की गयी. निगरानी समिति का गठन किया गया और लोगों को यह एहसास दिलाया गया कि शहर को स्वच्छ रखने की जवाबदेही उनकी भी है. इसका टैगलाइन ‘मेरा शहर, मेरी जवाबदेही’ रखा गया. पहली बार मैनहोल एंबुलेंस की शुरुआत की गयी. आयुक्त ने कहा कि यह शहर सिर्फ निगम कर्मियों का नहीं है. यहां करीब 30 लाख लोग रहते हैं. यदि हर व्यक्ति एक शिकायत और एक समाधान लेकर आएगा तो शहर और बेहतर हो जायेगा. पिछले साल एक स्टार मिला था, इस बार उसमें बढ़ोत्तरी की अपेक्षा है.
सभी वार्ड के इंस्पेक्टर से रियल टाइम मिल रहा डेटा
आयुक्त ने बताया कि स्वच्छांगिनी महिलाओं की नियुक्ति कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया. अब प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान व्हाट्सएप के जरिए किया जा सकता है. 75 इंस्पेक्टरों को वायरलेस सिस्टम से जोड़ा गया है, जो जीपीएस पर आधारित है. सफाई के अलावा टेक्नोलॉजी में भी काफी काम हुआ है. अब रियल टाइम बेस्ड रिपोर्ट मिल रही है. आइसीसीसी से भी सिस्टम जुड़ा हुआ है. आइआइटी दिल्ली के सहयोग से सिस्टम को ऑटोमेट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान