Patna News: पटना में ट्रक के रौंदने से छात्रा की मौत, स्कूल जाने के लिए घर से ऑटो पकड़ने जा रही थी सुष्मिता

Patna News: पटना में ट्रक के रौंदने से एक छात्रा की मौत हो गयी. स्कूल जाने के लिए छात्रा अपने घर से निकलकर ऑटो पकड़ने जा रही थी और हादसे का शिकार बन गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 19, 2025 1:46 PM
an image

Patna News: पटना में एक सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. अगमकुंआ थाना के पटना मसौढ़ी मोड़ पर यह हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान 15 वर्षीय सुष्मिता कुमारी के रूप में हुई है जो छोटी पहाड़ी की रहने वाली थी.

छात्रा को ट्रक ने रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा 15 वर्षीय सुष्मिता कुमारी अपने घर से विद्यालय जाने के लिए रोजाना की तरह निकली थी. वह ऑटो पकड़ने के लिए निकली थी. इस दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और छात्रा को रौंदते हुए ट्रक निकल गयी.

ALSO READ: Nia Raid: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरा और भागलपुर में सुबह-सुबह शुरू हुई छापेमारी

NMCH में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

हादसे का शिकार बनी छात्रा को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर यातायात पुलिस ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया है जिससे छात्रा हादसे का शिकार बनी.

वाहन जब्त, चालक फरार हुआ

पुलिस ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है लेकिन उस गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस उसकी छानबीन कर रही है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव मृतका के परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इधर, छात्रा के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version