पटना में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, 2000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 13 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड…
Patna Road News: केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, बिहार की राजधानी पटना में केंद्र सरकार 2000 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड बनाने जा रही है. जिसकी लंबाई 13 किलोमिटर लंबी होगी.
By Abhinandan Pandey | August 30, 2024 1:54 PM
Patna Road News: बिहार की राजधानी पटना में केंद्र सरकार 2000 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड बनाने जा रही है. जिसकी लंबाई 13 किलोमिटर लंबी होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसके योजना के माध्यम से न्यू बायपास पर अनीसाबाद से गुरुद्वारा मोड़ पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में इसका डीपीआर बनाया जा रहा है. कॉरिडोर का एलाइनमेंट भी लगभग तैयार कर लिया गया है. इस साल के अंतिम महीना तक इसकी निविदा जारी की जाएगी.
बता दें कि नए एलिवेटेड सड़क के निर्माण में तीन-चार जगहों पर समस्याएं आ रही हैं. जिसका समाधान डीपीआर में किया जाएगा. नेशनल हाइवे 31 पर स्थित न्यू बायपास पर मेट्रो ट्रैक का भी निर्माण किया जा रहा है. इस कारण 90 फीट, खेमनीचक और जीरो माइल के पास एलिवेटेड रोड काफी ऊंचा बनेगा. मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन के बीच भी नए एलिवेटेड कॉरिडोर की ऊंचाई मौजूदा सड़क से 38 फीट ऊपर होगी.
इस रोड में हमेशा बनी रहती है ट्रैफिक जाम की समस्या
बता दें कि इस रोड से रोजाना लाखों गाड़ियां गुजरती हैं. इस रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है, जिस कारणवश वाहनचालकों को 13 किलोमीटर का रास्ता तय करने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. नया एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से यह समय कम हो जाएगा. साथ ही राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार आएगी.
रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बोले- झारखंड के मुख्यमंत्री तो जासूस निकले
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.