मार्च 2026 तक बन जायेगा पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ

मार्च 2026 तक बन जायेगा पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ

By Mithilesh kumar | April 5, 2025 7:40 PM
an image

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेपी गंगा पथ पर पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ का कार्यारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटना घाट, ओपी साह सामुदायिक भवन के निकट, पटना साहिब रेलवे स्टेशन के समीप पर्यटक सूचना केंद्र और पटना-बख्तियारपुर फोरलेन स्थित गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ के पास पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक बनने वाले संपर्क पथ के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. स्थल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इस संपर्क पथ के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अनुरूप पूर्ण करायें. उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ के तहत पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ का कार्यारंभ किया गया है. इसके बन जाने से सड़कों की संपर्कता तथा जेपी गंगा पथ की उपयोगिता और बढ़ेगी. इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी. इस संपर्क पथ का ठीक ढंग से निर्माण कार्य पूरा हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखने के निर्देश दिये.इस कार्य का पूरा किये जाने की अवधि 12 माह निर्धारित की गयी है. इसे मार्च 2026 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है. डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क से आवागमन होगा सुलभ पथ निर्माण विभाग के तहत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 52.54 करोड़ रुपये की लागत से पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ का निर्माण होना है. इस पथ का निर्माण राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच भूमि के परस्पर आदान-प्रदान के आधार पर किया जा रहा है. यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर पटना घाट होते हुए जेपी गंगा पथ तक संपर्कता प्रदान करेगा. इसकी कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर है. अशोक राजपथ पर बनेगा फ्लाइओवर इस संपर्क पथ के तहत अशोक राजपथ पर फ्लाईओवर का प्रावधान किया गया है. पथ के दोनों तरफ दो लेन का सर्विस पथ के साथ स्ट्रीट लाइट, रोड मार्किंग इत्यादि का प्रावधान किया गया है. इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ एवं मारूफगंज मंडी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलेगी . साथ ही जेपी गंगा पथ का एनएच-30 (पटना-बख्तियारपुर पथ) से संपर्कता प्राप्त होगा. विधानसभा अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट रहे माैजूद इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुदकलकट्टी, पथ निर्माण विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के एमडी कपिल शीर्षत अशोक एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version